Darbhanga news: दरभंगा. महाराजाधिराज सर डॉ कामेश्वर सिंह की 118वीं जयंती पर रामबाग पैलेस में गुरुवार की सुबह 10.30 बजे से समारोह होगा. महाराजाधिराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ उनकी स्मृति में व्याख्यान आयोजित किया जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम होगा. जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा. समारोह का उद्घाटन दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी करेंगे. मुख्य अतिथि डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शीला साहू, विशिष्ट अतिथि डब्ल्यूआइटी के पूर्व निदेशक डॉ लाल मोहन झा तथा अतिथि प्रो. हेमपति झा, डॉ अशोक कुमार होंगे. कुमार राजेश्वर सिंह एवं कुमार कपिलेश्वर सिंह ने बताया कि महाराजाधिराज सर डॉ कामेश्वर सिंह ने शिक्षा, संस्कृति और जन-कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिये. वे आज भी हम सभी के प्रेरणास्त्रोत हैं. बताया कि इस अवसर पर हम सभी उनके महान व्यक्तित्व और कृतित्व को श्रद्धापूर्वक याद करेंगे.
कल्याणी निवास में स्मृति व्याख्यान
उधर, महाराजाधिराज की जयंती पर कल्याणी फाउंडेशन की ओर से कल्याणी निवास (पीटीसी गेट नंबर 01 के सामने) में सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा. ””””””””महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह स्मृति व्याख्यान”””””””” भारतीय संस्कृति और परम्परा के विशेषज्ञ प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे नंदकुमार देंगे. अध्यक्षता लनामिवि के पीजी इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमर करेंगे. समारोह में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित कामेश्वर सिंह स्मृति व्याख्यान माला का 5वां खण्ड, “इंडिया : माइग्रेशन, माउंटेन एंड मोरेलिटी, ” नामक पुस्तक का लोकार्पण भी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

