19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा में तालाबों को बचाने को लेकर अभियान चलायेगा माले

धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेचा जा रहा है. तालाब बेचने वाले को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.

हनुमाननगर. भाकपा (माले) जिला कमिटी की बैठक डीहलाही गांव में सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेचा जा रहा है. तालाब बेचने वाले को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. तालाबों के शहर से दर्जनों तालाब लापता हो गए हैं. कहा कि दरभंगा में तालाब को बचाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा. भाजपा- जदयू नेताओं की पोल खोली जायेगी. जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में विमर्श किया गया. विधान सभा केंद्रित अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. खेग्रामस कार्यकारी सचिव पप्पू पासवान कहा कि आवास योजना के नाम पर लूट मची हुई है. इसके खिलाफ 24 मार्च को बिहार विधान सभा के समक्ष धरना का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें यहां से सैकड़ों लोग शामिल होंगे. इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन उत्पात मचाने वाले पर कारवाई के बजाय उसे संरक्षण दे रहा है. बैठक में शनिचरी देवी, नंदलाल ठाकुर, पप्पू पासवान, अशोक पासवान, विनोद सिंह, मो. जमालुद्दीन, पप्पू खान, हरि पासवान, शिवन यादव, कल्याण भारती, भोला पासवान, उमेश साह, अमित पासवान, राम विलास मंडल, देवेंद्र कुमार, केशरी यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel