जाले.
दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में दामोदरपुर रेल समपार से चंदौना हाल्ट की तरफ पोल संख्या 74/02 के निकट रेलवे ट्रैक के बगल में 15 मार्च को एक वृद्ध का शव मिला. वह गेरुआ वस्त्र पहने था. गले में तुलसी का माला था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. ग्रामीणों का कहना था कि 17 फरवरी को भी इसी स्थान से लगभग 10 मीटर की दूरी पर चंदौना हाल्ट की तरफ रेलवे ट्रैक व ट्रैक किनारे दो युवक का शव पड़ा हुआ था. वहीं कुछ ग्रामीणों ने दरभंगा-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से गिर जाने की आशंका जतायी है.बाइक सवार गिरा, डीएमसीएच रेफर
जाले.
जोगियारा-कमतौल सड़क में लगनमा पुल के निकट 14 मार्च की देर शाम एक सवार बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. बाइक चालक की पहचान मुरैठा पंचायत के वार्ड पांच निवासी ललित चौपाल का 32 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रुप हुई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये, जहां तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

