10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“हुजूर मेरे हस्बैंड से मुझे बचा लीजिए…” परेशान होकर पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार

Bihar Crime: दरभंगा की एक महिला ने अचानक थाने में आकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे उसके पति से जान का खतरा है. उसे बचा लिया जाए. उसने अपने पति पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही पति पर दो शादियां करने का भी आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Crime: दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में यह कहते हुए गुहार लगाई है कि उसकी जान को अपने ही पति से खतरा है. उसने अपने पति पर जमीन हड़पने की नीयत से हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी ने आवेदन में लिखा, “मेरा पति दूसरी पत्नी की हत्या कर चुका है. अब वह मेरी भी हत्या करना चाहता है. बचा लीजिये हुजूर”. पूरा मामला घनश्यामपुर थानाक्षेत्र के दक्षिणी कसरौर गांव का है. पीड़िता का नाम पूनम देवी बताया जा रहा है. वहीं, पति का नाम कृष्ण कांत झा है. घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है. साथ ही महिला की तरफ से दिये गए आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

दूसरी पत्नी की कर चुका है हत्या

पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा कि 21 मार्च की सुबह पति कृष्णकांत झा ने उसके साथ मारपीट की और जख्मी कर दिया. इससे पहले भी आरोपी पति ने कई बार उसकी जान लेने की कोशिश की है. परिवारिक वजहों से पत्नी ने कई बार मामलों को उजागर नहीं होने दिया था. उसने आरोप लगाया कि उसके पति ने दो शादियां कर रखी हैं. पहली पत्नी वह खुद है, जबकि उसके रहते आरोपी ने दूसरी शादी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपी ने दूसरी पत्नी की हत्या कर दी थी. अब पीड़िता को भी हत्या का डर सताने लगा है.

थानाध्यक्ष का बयान

मामले को लेकर घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि पीड़िता पूनम देवी ने थाने में आवेदन देते हुए अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह उसकी हत्या करना चाहता है. हत्या करने के पीछे जमीन हड़पने की बात बताई गई है. पीड़िता की तरफ से दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: Attack On Police: पटना पुलिस पर हमला! हिरासत में लिए गए आरोपी को भी छुड़ा ले गई भीड़

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel