दरभंगा. मेडिकल ग्राउंड में कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ. कलश शोभायात्रा में सैंकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल हुये. शुभारंभ राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने दीप प्रज्वलन तथा व्यास पूजन से किया. वृंदावन से आये ललन महाराज कथा वाचन कर रहे हैं. इसमें झांकी भी दिखाई जाएगी. कथा शाम चार बजे से रात आठ बजे तक होगी. आयोजन को सफल बनने में डॉ शंकर गुप्ता, अमरेश कुमार यादव, नबोद सिंह, फलेंद्र भगत, डॉ कृष्णा, ललित यादव आदि जुटे दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

