दरभंगा हवाई अड्डा से सामान्य रूप से हुआ विमानों का परिचालन
एयर ट्रैफिक की वजह से दिल्ली व मुंबई के लिये विमानों के आवागमन में हुई देरीदरभंगा. शुक्रवार को दिनभर रुक-रुक कर जारी बारिश के बावजूद दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों का परिचालन सामान्य रूप से हुआ. मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच यात्रियों को कोई विशेष असुविधा नहीं हुई. हालांकि, एयर ट्रैफिक की वजह से इंडिगो के दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइटों के समय में करीब एक घंटे की देरी दर्ज की गई. अन्य विमानों ने लगभग तय समय पर उड़ान भरी. शुक्रवार को दरभंगा से कुल 14 विमानों का आवागमन हुआ. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के बीच सीधी उड़ानें शामिल थी. सभी विमानों का संचालन बिना किसी तकनीकी बाधा के संपन्न हुआ. बारिश के बावजूद विमानों के परिचालन के लिये जरूरी विजिबिलिटी रही.
बेंगलुरु के लिए विमान सेवा नहीं होने से यात्रियों में नाराजगी
बेंगलुरु के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध नहीं रहने से यात्रियों को निराशा झेलनी पड़ी. त्योहार के बाद बड़ी संख्या में ऐसे यात्री हैं, जो रोजगार और पढ़ाई के लिए बेंगलुरु लौटना चाहते हैं. कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें पटना या कोलकाता के रास्ते कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ रही है. इससे समय और किराया दोनों बढ़ रहे हैं. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए प्रतिदिन उड़ानें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

