15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga:पीएम व सीएम की सोच है कि कोई भी गांव व मोहल्ला मुख्य सड़क से जुड़ने से नहीं रहे वंचित : शांभवी

चकबा-भरवारी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को ग्रामीण कार्यक्रम विभाग की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बहेड़ी. चकबा-भरवारी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को ग्रामीण कार्यक्रम विभाग की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी व समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी मौजूद थी. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. वहीं विधायक डॉ रामचन्द्र प्रसाद, बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी सहित अन्य लोगों का पाग-चादर व माला से स्वागत किया गया. मौके पर सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में चहुंमुखी विकास हो रहा है. दोनों नेता का सपना है कि कोई भी गांव व मोहल्ला मुख्य सड़क से जुड़ने से वंचित न रहे. इसे लेकर 84 सड़कें व चार ब्रिज का निर्माण करीब 131.16 करोड़ की लागत से कराया जायेगा. वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, कृषि सहित कई अन्य विभाग में काफी कार्य हुआ है. प्रदेश में विकास की गति काफी तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने 84 सड़कों का एक साथ रिमोट दबाकर शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में एनडीए को दो सौ सीट पार कराने की बात स्थानीय लोगों से कही. भाजपा नेता अश्विनी यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी. लोग एनडीए की सरकार की विकास से रुबरु हो चुके है. पुनः जंगल राज की ओर नहीं जाना चाहते हैं. इस अवसर पर आरके चौधरी, शाहनवाज अहमद कैफी, देवेन्द्र झा, बहेड़ी सांसद प्रतिनिधि आशाराम चौधरी, राजीव सिंह, राणा शुभंकर सिंह, राम शंकर सिंह, विकास यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel