Darbhanga News: दरभंगा. सभी कोटि के सरकारी विद्यालय के वैसे शिक्षक, जिनका नियमित वेतन भुगतान, मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, अर्जितावकाश की स्वीकृति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं सेवांत लाभ का भुगतान विभिन्न कारणों से लंबित है, 19 से 25 अप्रैल तक साक्ष्य के साथ डीइओ कार्यालय में आवेदन दे सकेंगे. डीइओ केएन सदा ने मामले के निष्पादन के लिये एसएसए सह माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता संभाग के डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा को नोडल पदाधिकारी नामित किया है. शिक्षकों से प्राप्त कोटिवार आवेदन को संधारित करने के लिए पांच कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें प्रधान लिपिक परवेज अहमद, लिपिक बबलू कुमार, कार्यपालक सहायक प्रवीण कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर राघव आनंद एवं सुमित सुमन शामिल हैं. डीइओ ने कहा है कि किसी कारणवश निर्धारित अवधि के भीतर शिक्षक आवेदन जमा नहीं करते हैं, तो प्रत्येक शनिवार को प्रखंड एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले शिक्षक दरबार में आवेदन उपलब्ध करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

