Darbhanga News: घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के कन्हैई गांव में बुधवार को 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान कुनौनी निवासी देवन मुखिया के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार, देवन मुखिया बुधवार शाम अपने शीशम के बगीचे में लकड़ी काटने गए थे. वहां पहले से टूटा हुआ एक शीशम का पेड़ था. उन्होंने उस लकड़ी को खींचने का प्रयास किया, तो वे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गए. घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद जर्जर तार को विभाग के द्वारा नहीं बदला गया. सूचना पर घनश्यामपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विनय चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

