Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-दिल्ली के बीच संचालित अकासा एयर की उड़ान सेवा शनिवार को रद्द रही. उड़ान रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया गया कि अचानक उड़ान रद्द होने की सूचना मिलने से कई अधिकांश लोगों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी. कुछ जरूरतमंदों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी. उधर, मुंबई जाने वाली इसी कंपनी की एक अन्य विमान सेवा निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देरी से रवाना हुई. जहाज दोपहर 1.20 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन परिचालन कारणों से दोपहर करीब 2.15 बजे रवाना हो सका. देरी के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. विमानों के परिचालन में देरी और उड़ान रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी देखी गई. शनिवार को केवल तीन महानगर दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के बीच ही विमानों का आवागमन हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

