18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: 11 दिनों के बाद दरभंगा से 16 विमानों का हुआ आवागमन

Darbhanga News:30 नवंबर के बाद पहली बार दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ान सेवा सामान्य होती दिख रही है.

Darbhanga News: दरभंगा. 30 नवंबर के बाद पहली बार दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ान सेवा सामान्य होती दिख रही है. लगातार कई दिनों तक इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने के बाद अब संचालन में स्थिरता लौट आयी है. एयरलाइंस अब स्लॉट के मुताबिक पूरी क्षमता से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिए विमानों का परिचालन कर रहा है. शुक्रवार को कुल 16 विमानों से 2428 लोगों ने आवागमन किया. इसके पूर्व 30 नवंबर को 16 फ्लाइट में 2610 लोगों ने सफर किया था. इस बीच सबसे कम पांच दिसंबर को आधा दर्जन फ्लाइट में मात्र 741 लोगों ने यात्रा की थी.

दिल्ली व मुंबई के लिए एक दर्जन विमानों का परिचालन

दिल्ली और मुंबई के लिए शुक्रवार को सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ देखी गयी. दोनों महानगरों के लिए कुल एक दर्जन फ्लाइट का आना-जाना हुआ. उधर, कोलकाता और हैदराबाद के लिए चार विमानों का परिचालन किया गया. इन रूटों पर दिल्ली और मुंबई के मुकाबले अपेक्षाकृत कम भीड़ रही.

नौकरी-पेशा लोगों व छात्रों को हुई थी भारी दिक्कत

यात्रियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन से नौकरी-पेशा लोगों एवं छात्रों को भारी दिक्कतें हो रही थी. एयरपोर्ट आने के बाद अचानक उड़ान रद्द होने की सूचना मिलने से समय व पैसा दोनों बर्बाद हो रहे थे. अब संचालन सामान्य होने से भरोसा लौटता दिख रहा है.

दिनांक- विमानों की संख्या- यात्रियों की संख्या

12 दिसंबर- 16- 2428

11 दिसंबर- 12- 1970

10 दिसंबर- 12- 1798नौ दिसंबर- 10- 1686

आठ दिसंबर- 12- 1804सात दिसंबर- 14- 1992

छह दिसंबर- 08- 1309पांच दिसंबर- 06- 741

चार दिसंबर- 10- 1973तीन दिसंबर- 10- 1519

दो दिसंबर- 08- 1348एक दिसंबर- 14- 2237

30 नवंबर- 16- 2610

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel