27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वालों के लिये कल जारी होगा प्रवेश पत्र

Darbhanga News:दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री नामांकन प्रवेश परीक्षा 28 मई को होगी.

Darbhanga News: दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री नामांकन प्रवेश परीक्षा 28 मई को होगी. इसमें शामिल होने के लिये प्रवेश पत्र कल 21 मई से जारी होगा. सीइटी बीएड का प्रवेश पत्र वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर अपने क्रेडेन्शियल्स द्वारा लॉग-इन कर डाउन लोड किया जा सकेगा. प्रवेश-पत्र डाउन लोड करने में किसी प्रकार की समस्या आने पर 07314629842, 09431041694 पर या इमेल cetbedhelpdesk@lnmu.ac.in पर संपर्क करने को कहा गया है. बता दें कि सीइटी में शामिल होने के लिए कुल 131629 छात्र- छात्राओं ने आवेदन किया था. इसमें बीएड के लिये 131411 तथा शिक्षाशास्त्री के लिये 218 शामिल हैं. कुल आवेदक 131629 में 78983 महिला, 52410 पुरुष एवं 03 अन्य हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के 11 शहरों में कुल 214 केन्द्र बनाये गये हैं. महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केन्द्र होगा. 137 महिलाओं के लिए तथा 77 पुरुषों के लिए केंद्र बनाया गया है. आरा में 15, भागलपुर में 15, छपरा में नौ, दरभंगा में 28, गया में 22, हाजीपुर में नौ, मधेपुरा में 13, मुंगेर में 11, मुजफ्फरपुर में 29, पटना में 50 एवं पूर्णिया में 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

प्रवेश-पत्र की दो प्रति साथ ले जाना जरूरी

अभ्यर्थियों को केंद्र पर अपने साथ प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो एवं पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य रूप से ले जाना है. प्रवेश पत्र पर फोटो केंद्र पर ही चिपकाना है. प्रवेश-पत्र की दो प्रतियां ले जाना है. एक कार्यालय प्रति एवं दूसरा अभ्यर्थी प्रति होगा. अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना है. परीक्षा 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जाएगी.

ओएमआरशीट पर होगी परीक्षा

परीक्षा ओएमआरशीट पर होगी. इसमें बहुविकल्पीय 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न 1-1 अंक का होगा. सही प्रश्नों का उत्तर के सामने गोले को ब्लू या ब्लैक बाल पेन से रंगना होगा. परीक्षा में सफलता के लिए आरक्षित वर्ग को 36 तथा अनारक्षित को 42 अंक लाना होगा.

परीक्षा की तैयारी पूरी

बताया गया कि विवि ने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली है. अनियमितता रोकने के लिए केंद्र पर चाक चौबंद व्यवस्था होगी. परीक्षार्थियों की आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच की जायेगी. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को साथ ले जाने पर पूरी पाबंदी रहेगी. कदाचार मुक्त एवं पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा को लेकर छह लेयर में सुरक्षा व्यवस्था बहाल रहेगी. राजभवन, स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी, नोडल यूनिवर्सिटी, जिला प्रशासन एवं केंद्र स्तर से अनियमितता रोकने का प्रबंध किया जा रहा है. बता दें कि सफल अभ्यर्थियों का प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के करीब 341 बीएड कालेजों मे 37300 सीटों पर नामांकन हो सकेगा.

शहर- आवेदकों की संख्या

पटना- 40138मुजफ्फरपुर-18036गया-16729दरभंगा-16373भागलपुर-8579भोजपुर-6868मधेपुरा-5859पुर्णिया-5402मुंगेर-4891वैशाली-4339सारण-4181

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel