Darbhanga News: सदर. खरुआ गांव में आठ वर्षीय बच्चे विवेक कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर बतायी गयी है. मृतक की पहचान खरुआ निवासी गोविंद शर्मा के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए विवेक तालाब में नहाने चला गया. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गयी. यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब दो बजे तालाब के किनारे खेलते-खेलते बच्चे नहाने चले गये. इसी दौरान विवेक गहराई में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया. उसे डूबते देख साथ गये बच्चे डर के मारे भाग गए. कुछ देर बाद गांववालों को सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने तालाब में खोजबीन शुरू की. करीब एक घंटा की मशक्कत के बाद विवेक के शव को बाहर निकाला गया. विवेक माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. विवेक तीसरी कक्षा का छात्र था. स्कूल के शिक्षकों ने भी उसकी असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

