Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी वार्ड एक स्थित काली मंदिर के निकट धुरकारा टोल निवासी स्व. सुरेश राउत की पत्नी कुमार देवी की गाय के बथान में रविवार की शाम आग लग गयी. इसमें दो गाय व एक बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं घर में रखे सामान जलकर खाक हो गये. आग की लपट देख आस-पड़ोस के लोग पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी. हालांकि अग्निशामक वाहन भी पहुंचा, लेकिन रास्ता संकीर्ण होने के कारण घटनास्थल तक थोड़ा विलंब से पहुंच पाया. पीड़िता ने बताया कि घुरा लगाकर बगल में चली गयी थी. कुछ ही देर में वापस आयी तो घर में आग लग चुकी थी. इसमें बंधी दो गाय व एक बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं बथान सहित उसमें रखे कपड़े समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गये. इस घटना में करीब 50 हजार रुपये की क्षति हुई है. वहीं मुखिया दिनेश महतो ने बताया कि अगलगी की जानकारी सीओ को दे दी गयी है. सोमवार को राजस्व कर्मचारी द्वारा क्षति का आकलन करेंगे. इसके बाद सहायता राशि पीड़ित को प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

