नशामुक्ति को ले गायत्री परिवार ने चलाया अभियानफोटो : फारवार्डेड परिचय : रैली निकालते गायत्री परिवार के सदस्य, एवं झंडी दिखा रैली को रवाना करते प्रमुख.बहेड़ी : अखिल भारतीय गायत्री परिवार के तत्वावधान में रविवार को शेर गायत्री पीठ से नशामुक्त उन्मूलन अभियान चलाया गया. प्रमुख मुन्नी देवी ने शेर गायत्री पीठ से हरी झंडी दिखा कर झाकी के साथ 80 बाइकों से बेनीपुर विधानसभा के बहेड़ी एवं बिरौल प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में जागरूकता रैली को रवाना किया. शेर से निकली यह जागरूकता रैली पड़री, मनोल, तरवाड़ा, देकुली, बंदा, बधौनी होते बहेड़ी गायत्री पीठ पर भोजन कर हनुमान नगर, हावीडीह आदि गांव होते हुए शेर में समापन किया गया. इस मौके पर जगह जगह तंबाकू के सेवन एवं शराब जैसी हानिकारक आदतों से समाज में फैलने वाली दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत करते हुए नशामुक्त समाज निर्माण की अपील की.पीले वस्त्र धारण किए गायत्री परिवार की इस संदेश को लेकर जगह जगह महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखाई. इस जागरूकता रैली में रामवृक्ष यादव, दिलीप वर्णवाल, राजेश मुखिया, रामविलास यादव, रामपुनित ठाकुर, डा. प्रमोद कुमार, रामनरेश यादव आदि गायत्री परिवार के सदस्य ने अपनी भूमिका अदा की.
नशामुक्ति को ले गायत्री परिवार ने चलाया अभियान
नशामुक्ति को ले गायत्री परिवार ने चलाया अभियानफोटो : फारवार्डेड परिचय : रैली निकालते गायत्री परिवार के सदस्य, एवं झंडी दिखा रैली को रवाना करते प्रमुख.बहेड़ी : अखिल भारतीय गायत्री परिवार के तत्वावधान में रविवार को शेर गायत्री पीठ से नशामुक्त उन्मूलन अभियान चलाया गया. प्रमुख मुन्नी देवी ने शेर गायत्री पीठ से हरी झंडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement