33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का चुनाव बना कुरुक्षेत्र की लड़ाई : लालू

दरभंगा : पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार का चुनाव कुरुक्षेत्र की लड़ाई बन चुका है. इस लड़ाई में हम ही जीतेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजराती ब्रह्मपिचाश हैं. जनता उनके झांसे में नहीं आनेवाली. वे रविवार को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने […]

दरभंगा : पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार का चुनाव कुरुक्षेत्र की लड़ाई बन चुका है. इस लड़ाई में हम ही जीतेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजराती ब्रह्मपिचाश हैं. जनता उनके झांसे में नहीं आनेवाली. वे रविवार को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जनता इस चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के झांसे में नहीं आनेवाली. मतदान में जनता उन्हें चारो खाने चित कर देगी. अपने 15 मिनट के भाषण में उन्होंने पेेट्रोल की कीमत कम करने और दाल की कीमतों में बढोत्तरी की बात उठाते हुए कहा कि गरीब तो दाल खाता है, पेट्रोल नहीं पीता. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए में खराबी के बयान को बिहारियों के मान सम्मान को आघात पहुंचाने वाला बताया. उन्होंने कहा भाजपा के पास एक भी मुद्दा नहीं है.

उन्होंने तो बिहारियों को पाकिस्तानी होने तक की बात कह दी. वे अमित शाह के उस बयान पर बोल रहे थे जिसमेें उन्होंने कहा था कि यहां महागंठबंधन की जीत होगी तो पाकिस्तान में पटाखे फुटेंगे. अपने संबोधन में उन्होंने आरएसएस प्रमुख के आरक्षण समाप्त करने के बयान पर कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेेदकर से मिले आरक्षण खत्म करनेवाले की ईंट से ईंट बजा देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के लगातार बिहार दौरे और भाजपा नेताओं के उड़नखटोलों की चर्चा करते हुए कहा कि ये तो चील, कौओ की तरह जहां तहां मडरा रहे हैं, लेकिन मेरा हेलीकॉप्टर बाघ की तरह जहां उतरता है सब भाग जाता है. उन्होंने महागंठबंधन के शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ओमप्रकाश खेड़िया उर्फ मिठू खेड़िया की जीत को सुनिश्चित करने का आह्वान जनता से किया.

साथ ही जिले के अन्य सीटों पर महागंठबंधन प्रत्याशी को विधानसभा भेजने की अपील की. सभा मेें मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि पूरी ताकत से हमें महागंठबंधन प्रत्याशियों को जिताना है. हमें किसी के भी बहकावे में नहीं आना है. मौके पर प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष शिवचंद्र राम और राजद संसदीय दल के नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने नीतीश कुमार को पुन: मौका देने की अपील की.

मंच संचालन शत्रुघ्न प्रसाद यादव उर्फ नारद यादव ने किया. जबकि सभा में शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ओमप्रकाश खेड़िया, एमएलसी दिलीप चौधरी, महानगर अध्यक्ष विकास कुमार प्रफुल्ल, पूर्व विधायक सुल्तान अहमद अंसारी, डा. सीसी नागेंद्र, नवीन कुमार खट्टिक, राजेश रंजन यादव, गुलाम हुसैन चीना, हरिश्चंद्र कुमार सहनी सहित जदयू के महानगर अध्यक्ष मदन राय, शायरा बानो, उर्मिला ठाकुर, बलदेव राम, बिल्टू सहनी, कांग्रेसी नेता अजय कुमार जालान, पवन कुमार चौधरी, राजा अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें