17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया जायेगा स्वाधीनता दिवस

दरभंगा : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. गुरुवार को डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक हुई. इसमें समारोह मनाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी विमर्श किया गया. विगत वर्षों की भांति मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में 09.05 बजे झंडोत्तोलन के साथ […]

दरभंगा : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. गुरुवार को डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक हुई. इसमें समारोह मनाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी विमर्श किया गया.
विगत वर्षों की भांति मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में 09.05 बजे झंडोत्तोलन के साथ मनाया जाएगा. उसके बाद अन्य सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होगा.
आमजनों से भी अनुरोध किया गया कि वे चौक-चौराहों पर झंडोत्तोलन करें. दोपहर में क्रिकेट अथवा फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से किया जाएगा. डीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को शालीनतापूर्वक करवाने का निर्देश दिया. मेधावी छात्र/छात्राओं एवं मोहर्रम, दुर्गा पूजा एवं रामनवमी में उत्कृष्ट झांकी को पारितोषिक के रूप में प्रमाण-पत्र, कप दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें