बिरौल (दरभंगा) : स्थानीय सुपौल बाजार में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दूसरे की हालत नाजुक है. उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंचे एसडीओ ने खोड़ा गाछी मैदान से शव को बरामद किया.
घटना के बाद सुपौल बाजार में बेनीपुर व बिरौल डीएसपी के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची है. पुलिस ने शराब दुकान पर बैठने वाले बैद्यनाथ उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया है. साथ ही दुकान को सील कर दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.
जानकारी के अनुसार, सुपौल बाजार में गुरुवार रात करीब आठ बजे प्रसाद सिनेमा हॉल के बगल में स्थित शराब दुकान में शराब पीने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. दुकान रामबाबू पोद्दार के नाम से अलॉट है. घटना के बाद दुकान के संचालन दिलीप चौधरी के कर्मियों ने मरा समझकर आनन-फानन में दोनों को एक ऑटो पर लादकर बाहर फेंक रहे थे.
इसी बीच किसी ने एसडीओ मो शफीक को घटना की सूचना दी. एसडीओ ने थाना को सूचना दी. पुलिस के आने में विलंब देख एसडीओ ने खुद ऑटो का पीछा करना शुरू कर दिया. खोड़ा गाछी मैदान में ऑटो से दोनों को फेंककर ऑटो सवार एक गली से भाग निकले. एसडीओ की गाड़ी गली में नहीं जा सकी. थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गयी.
बिरौल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने दोनों को पीएचसी में भरती कराया, जहां एक को जहां मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरे को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दूसरे की पहचान बलाठ गांव के गोनर चौपाल के पुत्र फूलो चौपाल के रूप में हुई है. एसडीओ ने शराब दुकान को सील कर दिया है. वहीं उत्पाद विभाग को भी इसकी सूचना दी है.
मेडिकल की टीम करेगी जांच
एसडीओ ने बताया कि मेडिकल टीम की जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा कि जहरीले शराब पीने से मौत हुई है या अत्यधिक शराब पीने से. इस घटना के बाद सुपौल बाजार में शांति बनाये रखने काफी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है. बिरौल डीएसपी मुकुल रंजन व बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार के साथ कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है.