33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 फीसदी तक कारोबार मंदा

व्यवसाय पर ग्रहण, माल आवक में भी आयी कमी अबतक करीब आधा दर्जन से अधिक बार भूकंप के झटके ने आमजन को इस तरह दहशतजदा कर दिया है कि व्यवसाय से लेकर जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. दरभंगा सहित आधा दर्जन जिलों को हाइ सिस्मिक जोन घोषित किये जाने के कारण लोगों में […]

व्यवसाय पर ग्रहण, माल आवक में भी आयी कमी
अबतक करीब आधा दर्जन से अधिक बार भूकंप के झटके ने आमजन को इस तरह दहशतजदा कर दिया है कि व्यवसाय से लेकर जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. दरभंगा सहित आधा दर्जन जिलों को हाइ सिस्मिक जोन घोषित किये जाने के कारण लोगों में दहशत और बढ़ गया है.
दरभंगा : 25 अप्रैल से अबतक करीब आधा दर्जन से अधिक बार भूकंप के झटके ने आमजन को इस तरह दहशतजदा कर दिया है कि व्यवसाय से लेकर जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. दिनभर तो लोग किसी तरह कार्य व्यस्तता एवं परिजन मित्रों के साथ बातचीत में बीता लेते हैं, लेकिन रात में बिछावन पर जाते ही तरह-तरह की आशंकाएं मन को परेशान कर देती हैं.
हल्की किसी आवाज से भी चौंककर लोग साकांक्ष हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में गाढ़ी निद्रा भी नहीं आती. सोने की स्थिति में भी लोगों के मन में भय के कारण असहजता की स्थिति बनी रहती है. इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में दरभंगा सहित उत्तर बिहार के करीब आधा दर्जन जिलों को हाइ सिस्मिक जोन घोषित किये जाने के कारण लोगों का दहशत और बढ़ गया है.
आमजन का रूटीन प्रभावित होने के कारण इसका खासा असर शहर के विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक कारोबार पर भी पड़ा है. दुकानें खुलती है. खरीदारों की भी चहल-पहल बाजार में दिखती है, लेकिन व्यवसायियों की मानें तो विगत 24-25 दिनों में व्यवसाय काफी मंदा हो गया है. लोग जमकर खरीदारी नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें