33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा एयरपोर्ट से पिछले साल 4.70 लाख यात्रियों ने किया सफर

दरभंगा एयरपोर्ट ने उपयोगिता के मामले में कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बावजूद हवाई अड्डे का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट ने उपयोगिता के मामले में कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बावजूद हवाई अड्डे का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. यात्री संख्या मामले में पूर्वी क्षेत्र के कई प्रमुख एयरपोर्ट से यह आगे चल रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले साल 2024 में दरभंगा हवाई अड्डा से चार लाख 70 हजार 63 यात्रियों ने आवागमन किया. 12 महीने के अंतराल में कुल 3070 विमानों का परिचालन हुआ. दिसंबर माह में सबसे अधिक 388 फ्लाइट में 59565 लोगों ने सफर किया. जनवरी माह में धुंध के कारण सेवा बाधित होते रहने से मात्र 156 जहाजों ने उड़ान भरी. इनसे 25558 यात्रियों ने सफर किया. यह साल के सबसे कम आंकड़ा वाला महीना रहा.

विमानों में औसतन 65 प्रतिशत सीटों पर बुकिंग

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल हर विमान में औसतन 65 प्रतिशत सीट की बुकिंग हुई. एक विमान में आमतौर पर 180-190 सीटें होती है. इस लिहाज से प्रति फ्लाइट औसत लगभग 120 सीट पर यात्रियों ने सफर किये. जानकारों के मुताबिक यह संख्या नए एयरपोर्ट के लिए अच्छी मानी जा सकती है.

उड़ान योजना के तहत यहां से आठ नवंबर 2020 को शुरू हुई थी यात्री सेवा

उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री सेवा की शुरुआत की गयी थी. प्रारंभिक समय से ही दरभंगा समेत मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णियां, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत नेपाल की तराई के लोगों के आसान सफर का यह हवाई अड्डा पसंदीदा साथी बन गया. कुल मिलाकर देखा जाये तो यह हवाई अड्डा, भारत एवं नेपाल दोनों देशों के मिथिला क्षेत्र के लोगों के आवागमन काे आसान बना रहा है. वर्तमान में यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा का संचालन हो रहा है. स्पाइसजेट, इंडिगो के बाद अप्रैल माह से नयी एयरलाइंस अकासा दिल्ली रूट पर डायरेक्ट उड़ान सेवा प्रारंभ करने जा रहा है. कंपनी ने बुकिंग शुरू कर रखी है. समझा जा रहा है कि कंपनियों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को किफायती दर पर टिकट मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel