33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परामर्श दात्री समिति की बैठक में हुई ऋणों की समीक्षा

दरभंगा. जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में डॉक्टर बीआर आंबेदकर सभाकक्ष मे आहूत की गयी. इस बैठक मे राष्ट्रीय जन धन योजना अंतर्गत दिये गये लक्ष्य प्राप्ति के लिए किसी एक फोटो पहचान पत्र के आधार पर बैंक खाता खोलने का आदेश दिया गया. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर […]

दरभंगा. जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में डॉक्टर बीआर आंबेदकर सभाकक्ष मे आहूत की गयी. इस बैठक मे राष्ट्रीय जन धन योजना अंतर्गत दिये गये लक्ष्य प्राप्ति के लिए किसी एक फोटो पहचान पत्र के आधार पर बैंक खाता खोलने का आदेश दिया गया. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सभी बैंकों से क्रेडिट कैंप की तैयारी करने का निदेश दिया गया. जिसके अंतर्गत शिक्षा लोन, केसीसी, पीएमजीआई आदि ऋणों का वितरण किया जाना है. दिये गये लक्ष्य लगभग 20 करोड़ को पार करने का निदेश बैंकों को दिया गया है. इसके लिये विभिन्न बैंको से ऋणवार समीक्षा की गयी. इस बैठक में उपस्थित नही रहने वाले बैंको के प्रतिनिधि के विरुद्ध पत्र भेजने का निदेश दिया गया. बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशाक आदि की राशि का वितरण 22 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 5 जनवरी तक चल रहा है. इस कार्य मे विभिन्न बैंको द्वारा राशि खाते मंे स्थानांतरण करने मे परेशानी आ रही है. जिसके कारण वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है. बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वांछित सहयोग नहीं मिल पा रहा है. जिससे खिन्न होकर जिलाधिकारी द्वारा एसबीआइ से नहीं कराकर दूसरे बैंक से सहयोग लेने की बात कही गयी. समय सीमा अंतर्गत कार्य पूरा होने के लिये चेतावनी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें