दरभंगा : टावर चौक पर बुधवार को नया ट्रांसफार्मर लगाये जाने को लेकर बुधवार की सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. मोगलपुरा मोहल्ला में सर्विस कनेक्शन का काम करने के लिये सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
हाउसिंग कॉलोनी व बरहेता बांध पर 11 केवीए लाइन में कार्य करने को लेकर सुबह 10 बजे से 11 बजे व दोपहर 12 बजे से एक बजे तक अलग-अलग समय में एचटी लाइन की आपूर्ति बंद रहेगी. लहेरियासराय स्टेशन से टावर तक पोल हटाने को लेकर रात के नौ बजे से एक बजे तक शटडाउन रहेगा. इस दौरान कोर्ट, समाहारणालय क्षेत्र, जेल, बस स्टैंड, पीएचडी, एसएसपी ऑफिस व पुलिस लाइन का बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.