जांच टीम प्रत्येक दिन जमा करेगी रिपोर्ट
Advertisement
स्कूलों में संचालित योजनाओं के पर्यवेक्षण को ले टीमें गठित
जांच टीम प्रत्येक दिन जमा करेगी रिपोर्ट दरभंगा : प्रत्येक प्रखंड के माध्यमिक स्कूल विहीन पंचायत में एक विद्यालय को चिन्हित कर वर्ग नवम की पढ़ाई प्रारंभ कराई जाएगी. इसके लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में राशि दी गयी थी. राशि भवन निर्माण, खेल मद आदि में खर्च की जानी थी. विभाग […]
दरभंगा : प्रत्येक प्रखंड के माध्यमिक स्कूल विहीन पंचायत में एक विद्यालय को चिन्हित कर वर्ग नवम की पढ़ाई प्रारंभ कराई जाएगी. इसके लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में राशि दी गयी थी. राशि भवन निर्माण, खेल मद आदि में खर्च की जानी थी. विभाग ने इसके नियमित पर्यवेक्षण के लिए पीओ के नेतृत्व में जांच दलों का गठन किया है.
डीइओ डॉ महेश प्रसाद सिंह, प्रभारी एमडीएम सह सर्व शिक्षा डीपीओ संजय कुमार देव ने जांच टीम को निर्देश दिया है कि योजनाओं का पर्यवेक्षण करते हुए प्रत्येक दिन सर्व शिक्षा कार्यालय में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करावें.
नगर निगम क्षेत्र के अलावा सदर, बहादुरपुर, हनुमाननगर एवं केवटी के लिए पीओ कुमार सत्यम के नेतृत्व में गठित टीम में बीआरपी अरुण कुमार, चंदा कुमारी एवं जेई को शामिल किया गया है. कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, घनश्यामपुर, किरतपुर एवं गौड़ाबौराम के लिए पीओ इंद्र कुमार कर्ण के नेतृत्व में एमडीएम जिला को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार, उन्नयन प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, जेई, बिरौल, बेनीपुर, अलीनगर, तारडीह एवं मनीगाछी के लिए पीओ संदीप रंजन के साथ बीआरपी संजय चौधरी, उन्नयन प्रशिक्षक महेश कुमार, जेई की टीम बनायी गयी है.
बहेड़ी एवं हायाघाट प्रखंड के लिए पीओ विजय कुमार भगत के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है. टीम में उन्नयन प्रशिक्षक निलेश कुमार एवं जेई को शामिल किया गया है. जाले एवं सिंहवाड़ा के लिए पीओ जया शाद्री के नेतृत्व में गठित टीम में सहायक साधन सेवी ज्ञान प्रकाश, एमडीएम लिपिक जावेद आलम एवं जेई शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement