आक्रोशित लोगों के बीच से भाग निकला आरोपी
Advertisement
पंचायती के दौरान हवा में तीन राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप
आक्रोशित लोगों के बीच से भाग निकला आरोपी एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस दो गुटों में विवाद को लेकर सेनापत मोहल्ला में हो रही थी पंचायत दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के सेनापत मुहल्ला में बुधवार को पंचायत के दौरान गोली चलने से सनसनी फैल गई. पंचायत स्थल पर ही एक […]
एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
दो गुटों में विवाद को लेकर सेनापत मोहल्ला में हो रही थी पंचायत
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के सेनापत मुहल्ला में बुधवार को पंचायत के दौरान गोली चलने से सनसनी फैल गई. पंचायत स्थल पर ही एक व्यक्ति ने तीन बार फायरिंग की है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद की है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, लेकिन गोली चलाने वाला भाग निकला. बताया जाता है कि सेनापत मुहल्ला निवासी मो. शाहिद व मो. फैजल के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है. पंचायत से एक दिन पूर्व आठ अक्तूबर को दोनों के बीच मारपीट हुई थी.
इसी विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को पंचायत बुलायी गयी थी. पंचायत के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गयी. इसे लेकर माहौल धीरे-धीरे गर्म होने लगा. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. इसी दौरान फैजल कमर से पिस्टल निकाल कर लहराने लगा. पिस्टल निकालने पर पंचायत में उपस्थित लोग आक्रोशित हो गये. लोगों को आक्रोशित होते देख फैजल ने हवा में तीन बार फायरिंग कर दी और घर भाग गया.
आक्रोशित लोगों ने फैजल के घर को घेर लिया. पुलिस को सूचना दी गई. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व फैजल घर के पीछे के रास्ते से भाग निकला. थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है, उससे गोली चलने की पुष्टि हुई है. कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. देर शाम वसी अहमद के पुत्र शाहिद की ओर से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये मो. जावेद के पुत्र सब्बू से पूछताछ की जा रही है. इधर, सब्बू का कहना है कि वह तो हंगामा देख कर वहां गया था.
चर्चाओं का बाजार गर्म
मामले को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक विवाहित महिला की वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ था. महिला के साथ दोनों का अफेयर चल रहा है. इसी वजह से दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी अन्य बात को लेकर फैजल व शाहिद के बीच एक दिन पूर्व विवाद हुआ था. यह बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement