दरभंगा : दरभंगा जंक्शन के यार्ड में शनिवार की सुबह फिर एक बोगी धू-धू कर जल कर खाक हो गयी. 36 घंटे के भीतर दूसरी घटना से रेल प्रशासन सकते में आ गया है. घटना सुबह 8:30 बजे की बतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, जंक्शन से सटे उत्तर बेला गुमटी के समीप खड़ी स्पेयर रैक के जनरल कोच में अचानक आग लग गयी. सूचना मिलते ही जंक्शन पर पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी पहुंचे. जल रही बोगी को रैक से काट कर अलग किया गया. अग्निशमन विभाग को खबर की गयी. समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन को भी सूचना दे दी गयी है.