पीड़री पंचायत के सात वार्डों में घुसा पानी
बहादुरपुर : कमला नदी में बाढ़ के पानी बढ़ने के कारण खैरा पंचायत पोखर चौर स्थित नहर का गेट गुरुवार रात टूट जाने से खैरा, टीकापट्टी देकुली, उघरा, पिड़री के सात वार्डों में पानी प्रवेश करगया है. दो हजार एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. कमला नदी के खैरा पंचायत के खैराबोखरा नहर खतरे से उपर है. ग्रामीणों ने नहर गेट को बंद करने केलिए सीओ कमलेश कुमार को सूचना दी है.
खैरा के लोगों ने बताया कि कर्ज लेकर बोरिंग से पटवन करा धान की खेती की है, लेकिन नहर का गेट टूटने से फसल बर्बाद हो गई है. सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण विभाग को जानकारी दे दी गयी है. जल्द से जल्द उसकी मरम्मत कर दी जाएगी.
वहीं पीड़री पंचायत के सात वार्डों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. छपरार हरिजन टोला, छपरार यादव टोल, कचरी टोला, छपरा घाट, मठ छपरार एवं नवटोलिया पिड़री को चारों तरफ से बाढ़ के पानी ने घेर लिया है. साथ ही जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा मध्य विद्यालय छपरार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपराघाट एवं प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया पर करीब तीन हजार बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया जा चुका है.
खजूरवाड़ा में घुसा पानी : कमतौल. बाढ़ प्रभावित मस्सा, करवा-तरियानी, ढढ़ीया-बेलबाड़ा, राढ़ी पूर्वी, कमतौल, अहियारी उत्तरी,
अहियारी दक्षिणी पंचायत सहित कई अन्य प्रभावित पंचायत और गांव में बाढ़ का पानी कम हुआ है. कई गांव व टोले अब भी टापू बने हैं. वहां तक तैरकर जाने कि विवशता है.
गुरुवार को बाढ़ के पानी से मुरैठा-जहांगीर टोला पीएमजीएसवाई सड़क पर आवागमन प्रभावित हो गया है. बाढ़ का पानी खजूरवाड़ा गांव के ब्रह्मस्थान तक पहुंच गया. पानी ने चारों ओर से घेर लिया है. इससे लोग दहशत में हैं.
कमतौल : कमतौल-भरवाड़ा सड़क, कुम्हरौली चौक से गौतमाश्रम होते नरौछ जाने वाली सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है.
अनुश्रवण समिति की बैठक कल : जाले. प्रखंड में आई बाढ़ को लेकर प्रखंड प्रमुख फूलो बैठा ने सीओ कमल कुमार से अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित करने का आग्रह किया है. प्रमुख के अनुरोध पर सीओ ने आगामी 28 जुलाई को अनुश्रवण समिति का आयोजन किया है. इसके लिए उन्होंने इस क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रमुख, सहित सभी 26 पंचायत के मुखियों व पंसस को सूचित किया है.
क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत में जुटा पीडब्ल्यूडी : तारडीह. प्रखंड मुख्यालय से भाया कठरा-तुमौल-कुमरौल पथ को दुरुस्त करने का काम पीडब्ल्यूडी ने प्रारंभ कर दिया है. मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय तक पंहुचने का एक भी रास्ता नहीं है. इस नजरिए से जगह-जगह टूटी सड़क की मरम्मत शुरू की गई है.