11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिथि शिक्षकों के वेतन के लिए मांग पत्र करें समर्पित

दरभंगा : माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्लस टू अतिथि शिक्षकों के पारिश्रमिक भुगतान के लिए तीन दिनों के अंदर मांग-पत्र समर्पित करने का आदेश जारी किया गया है. स्थापना डीपीओ रामाश्रय प्रसाद ने प्रति कार्य दिवस एक हजार रुपये की दर से अधिकतम 25 दिनों के भुगतान के लिए विहित प्रपत्र में मांग-पत्र की मांग […]

दरभंगा : माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्लस टू अतिथि शिक्षकों के पारिश्रमिक भुगतान के लिए तीन दिनों के अंदर मांग-पत्र समर्पित करने का आदेश जारी किया गया है.

स्थापना डीपीओ रामाश्रय प्रसाद ने प्रति कार्य दिवस एक हजार रुपये की दर से अधिकतम 25 दिनों के भुगतान के लिए विहित प्रपत्र में मांग-पत्र की मांग की है. उन्होंने राजकीय, राजकीयकृत एवं परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को आदेश जारी कर मार्च से जून 19 तक की आवश्यक राशि की गणना कर मांग-पत्र समर्पित करने को कहा है.

विद्यालय खुलते ही तीन दिनों के अंदर पुस्तक की राशि हस्तांतरित करें एचएम : दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को पुस्तक मद की राशि विद्यालय खुलते के तीन दिनों के अंदर लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित करने का आदेश जारी किया गया है. इसकी जिम्मेवारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संकुल समन्वयक को सौंपी गई है.

प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया ने राज्य परियोजना निदेशक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि 21 से 30 जून के बीच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जांच दल इसकी जांच करेगा. प्रतिवेदन के आधार पर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

मूल प्रमाण-पत्रों का वितरण कल से : दरभंगा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 का मूल प्रमाण पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उपलब्ध हो गया है. 20 से 25 जून तक मूल प्रमाण पत्रों का वितरण डीइओ महेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर एमएल एकेडमी परिसर में किया जाएगा. इसकी जानकारी डीइओ डॉ सिंह ने मंगलवार को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें