बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी
Advertisement
समस्तीपुर के शातिर सज्जन पासी समेत दो गिरफ्तार
बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी गुप्त सूचना पर बढ़ी चौकसी से हत्थे चढ़ा वांटेड अपराधियों को किया रोसड़ा थाना के हवाले कमतौल (दरभंगा) : बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे दो अपराधियों को कमतौल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें समस्तीपुर जिला के रोसड़ा […]
गुप्त सूचना पर बढ़ी चौकसी से हत्थे चढ़ा वांटेड
अपराधियों को किया रोसड़ा थाना के हवाले
कमतौल (दरभंगा) : बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे दो अपराधियों को कमतौल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के नरहन स्टेट निवासी सीताराम गुप्ता का पुत्र प्रिंस कुमार व उसी जिला के बहादुरपुर निवासी दिनेश महतो का पुत्र भोला कुमार साह उर्फ साजन कुमार, उर्फ सज्जन पासी शामिल है. इसमें सज्जन शातिर अपराधी है. यह कई मामलों में वांछित था. समस्तीपुर जिला की पुलिस उसकी तलाश में थी. कमतौल थानाध्यक्ष अजित कुमार के अनुसार उन्होंने इन दोनों अपराधियों के बावत अपने वरीय पदाधिकारियों को खबर की.
इसके बाद समस्तीपुर के रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार यहां पहुंचे, जिनके हवाले इन दोनों अपराधियों को कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों का जमावड़ा क्षेत्र में लगने की गुप्त सूचाना पुलिस को गुरुवार को मिली. इसके बाद क्षेत्र की चौकसी बढ़ा दी गयी. पुलिस गश्त तेज कर दी गयी.
इसी बीच शुक्रवार के पूर्वाह्न करीब दस बजे ब्रह्मपुर हाट पर टेम्पो में दो संदिग्ध नजर आये. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. दोनों समस्तीपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी निकला. कमतौल थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि लूटपाट के रोसड़ा थाना कांड संख्या 480/18 सहित कई संगीन मामलों में समस्तीपुर पुलिस को इसकी तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement