दरभंगा : पुलिस लाइन से गायब बच्चे का 16 दिन बाद भी सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. पिता ने पुत्र के अपहरण कर लिये जाने की आशंका को लेकर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस लाइन से पुलिस के गायब हुए पुत्र की बरामदगी पुलिस पदाधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.
पीड़ित पुलिसकर्मी ने अपने आस पड़ोस के कई पुलिसकर्मियों पर आठ वर्षीय बच्चे के अपहरण करने की आशंका व्यक्त की है. इस आरोप से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. हालांकि मामले में अभी तक किसी पुलिसकर्मी को नामजद नहीं किया गया है. पीड़ित पुलिसकर्मी मुकेश पासवान बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस कार्यालय का चक्कर काट रहा है. एसएससी बाबू राम ने बताया कि मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है. आसपास के कई सीसीटीवी को खंगाला गया है, लेकिन ऐसा कोई फुटेज नहीं मिला है. गहन जांच पड़ताल की जा रही है.