10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की दरभंगा में होगी सभा, 22 से 26 तक भाजपा के स्टार प्रचारकों का धुआंधार कैंपेन

अब तीसरे और चौथे चरण के लिए जोर पकड़ेगा प्रचार पटना : भाजपा ने तीसरे और चौथे चरण के दौरान होने वाले लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव प्रचार काफी तेज कर दिया है. इसके लिए पार्टी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, स्मृति ईरानी समेत अन्य कई स्टार प्रचारकों की […]

अब तीसरे और चौथे चरण के लिए जोर पकड़ेगा प्रचार
पटना : भाजपा ने तीसरे और चौथे चरण के दौरान होने वाले लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव प्रचार काफी तेज कर दिया है. इसके लिए पार्टी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, स्मृति ईरानी समेत अन्य कई स्टार प्रचारकों की धुआंधार सभाएं आयोजित करने का कार्यक्रम तैयार किया है.
लगातार होने वाली इन सभाओं का सिलसिला 22 अप्रैल से शुरू होगा, जो 26 अप्रैल तक चलेगा. इस क्रम में अलग-अलग दिग्गज अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार करेंगे.
25 अप्रैल को प्रधानमंत्री की दरभंगा में आम सभा प्रस्तावित है. हालांकि इससे संबंधित कार्यक्रम की अंतिम सूची प्रधानमंत्री कार्यालय से नहीं आयी है. सबसे पहले 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व निितन गडकरी की पश्चिम चंपारण, मधुबनी और दरभंगा में तीन चुनावी सभाएं होंगी. 23 अप्रैल को स्मृति ईरानी की सीतामढ़ी, वाल्मीकिनगर और दरभंगा में सभाएं होंगी. इस चुनाव में पहली बार स्मृति ईरानी की बिहार में सभा होगी. 24 अप्रैल को अमित शाह की मुंगेर, बेगूसराय और उजियारपुर में सभाएं होनी हैं. 26 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और बेगूसराय में सभाएं होंगी.
इसके अलावा दूसरे सप्ताह फिर से कुछ अन्य स्टार प्रचारकों की चुनावी सभा का कार्यक्रम तैयार किया जायेगा. तीसरे और चौथे चरण में जिन 10 लोकसभा सीटों में वोट पड़ने हैं, उसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर शामिल हैं.
प्रचारकों की सूची में स्थानीय नेताओं को ज्यादा तवज्जो
पटना : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार-प्रसार में जुट गयी हैं. इसके लिए सभी पार्टियां बड़ी संख्या में स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतार रही हैं.
राज्य में जितनी पार्टियां चुनावी मैदान में जोर-आजमाइश के लिए उतरी हैं, उन सभी ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए 362 और चौथे चरण में प्रचार करने के लिए 339 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, लोजपा, जापलो, रालोसपा, बसपा, सीपीआइ मुख्य रूप से शामिल हैं. सभी पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में आधा से अधिक स्थानीय या लोकल स्तर के नेताओं को तवज्जो दी है.
जिन पार्टियों में बड़े या कद्दावर नेता या ऐसे उनकी पार्टी का समर्थन करने वाले कलाकार मौजूद हैं, उन्होंने तो इन प्रमुख लोगों को जगह दी ही है, परंतु इसके साथ ही बड़ी संख्या में सामान्य या कम वजूद वाले नेताओं को भी स्टार प्रचारक बना दिया गया है. यह स्थिति भाजपा, लोजपा से लेकर बसपा तक में देखने को मिल रही है.
प्रवक्ता भी बन गये स्टार प्रचारक
पार्टियों के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कई ऐसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं, जिनकी पार्टी में बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं है या इनका कद बड़ा नहीं है. कुछ पार्टियों ने तो अपने मीडिया प्रभारी, महासचिव या ऐसे अन्य पदधारकों को भी स्टार प्रचारक बना डाला है.
भाजपा, जदयू, राजद, लोजपा जैसी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की सूची में भी बाहरी की तुलना में स्थानीय नेताओं को ज्यादा संख्या में स्टार प्रचारक बनाया गया है. भाजपा और कांग्रेस में बाहरी स्टार प्रचारकों की कोई कमी नहीं है. फिर भी स्थानीय नेताओं को ही ज्यादा तवज्जो दी गयी है. इनकी सूची में आधे से ज्यादा स्थानीय नेता शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel