दरभंगा : समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा जंक्शन पर सौ फीट लंबी पाइप के सहारे विशाल राष्ट्रीय ध्वज के झंडोत्तोलन के दौरान पाइप में लगी कड़ी टूट कर गिर जाने से आरपीएफ के एएसआई घायल हो गये. हालांकि, समस्तीपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक आरके जैन बाल-बाल बच गये.
जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा जंक्शन पर सौ फीट लंबी पाइप के सहारे विशाल राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना था. राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक आरके जैन समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये. झंडोत्तोलन के दौरान झंडे के पाइप में लगी करीब ढाई-तीन किलो की कड़ी टूट कर नीचे गिर पड़ी. आरपीएफ के एसआई द्वारिका शाह के कंधे पर पाइप का टुकड़ा गिरने से वह चोटिल हो गये. उन्हें उपचार के लिए तत्काल डीएमसीएच ले जाया गया है. हालांकि, पास ही मौके पर मौजूद समस्तीपुर रेलमंडल के महाप्रबंधक आरके जैन सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य उपस्थित थे. सभी बाल-बाल बच गये.

