13 योजनाओं का उद्घाटन, 23 का शिलान्यास
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत सरकार भवन में ही जातीय, आवासीय सर्टिफिकेट सहित 52 लोक सेवाओं की सुविधा की व्यवस्था करने का फैसला किया है. पहले लोगों को प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता था. राजस्व कर्मचारी ढूंढ़े नहीं मिलते थे.
अब ये सभी सेवाएं, जहां-जहां पंचायत सरकार भवन तैयार हो गया है, उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रदेश में 1100 से अधिक पंचायत सरकार भवन तैयार हो चुके हैं. गांधीजी के विकेंद्रीकरण के सपने को साकार करते हुए अब लोक शिकायत निवारण कानून के तहत मामले की शिकायत भी जरूरतमंद पंचायत सरकार भवन में ही कर सकेंगे. इसकी भी व्यवस्था कर दी गयी है.
वहां से आवेदक को सूचना दी जायेगी तो संबंधित स्थल पर उन्हें सुनवाई के दिन पहुंचना होगा. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बिरौल पंचायत सरकार भवन परिसर में आयोजित समारोह में सुपौल-कोठीपुल-सहरसा-गंडौल पथ का रिमोट से लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि 2005 में जब उनके हाथ में बिहार की बागडोर आयी थी, तो हमने राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना पहुंचने के लिए छह घंटे की समय सीमा निर्धारित करने का संकल्प लिया था. कई छोटे-बड़े पुल बनाये. सड़कों का जाल बिछाया. यह संकल्प पूरा हो गया. अब दूसरा संकल्प राज्य के किसी भी हिस्से से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध कराने का है. इस दिशा में भी काम शुरू कर दिया है. कोठीपुल-गंडौल सड़क निर्माण से सहरसा से दरभंगा की दूरी 65 किमी कम हो गयी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि
मुख्यमंत्री ने हायाघाट तथा बहेड़ी प्रखंड के लिए कृषि फीडर की आधारशिला भी रखी और कहा कि उनका लक्ष्य प्रत्येक गांव में कृषि फीडर उपलब्ध कराना है. वर्ष 2019 के 31 दिसंबर तक प्रत्येक गांव में कृषि फीडर होगा. किसानों को इसके लिए कनेक्शन दिया जा रहा है. अगले वर्ष के अंत तक प्रदेश के सभी स्थानों से जर्जर बिजली तार बदल दिये जायेंगे.
श्री कुमार ने कहा कि वे न्याय के साथ विकास के संग समाज सुधार का भी काम कर रहे हैं. सरकार ने शराबबंदी लागू की है. कुछ लोग गड़बड़ कर रहे हैं. उनपर नजर रखनी होगी. बिजली के खंभों पर नंबर अंकित किया गया है. गड़बड़ी दिखते ही उस नंबर पर सूचना दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. तीन घंटे के भीतर पुलिस कार्रवाई करेगी. कार्रवाई के पश्चात सूचना देने वालों से पूछा जायेगा कि वे संतुष्ट हैं या नहीं.
सड़क की दोनों ओर क्रॉस बैरियर लगेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपौल-कोठीपुर-सहरसा-गंडौल पथ का निर्माण 404 करोड़ में हुआ है. छह मीटर ऊंची सड़क बनायी गयी है. अनियंत्रित गति में गाड़ी नहीं चलाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नजरिये से सड़क के दोनों किनारे क्रॉस बैरियर लगाया जायेगा.
समारोह को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री मदन सहनी, बिहार राज्य योजना पर्षद सदस्य संजय झा, एमएलसी सुनील सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री सहनी की ओर से मखाना के माला से तथा जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने मुख्यमंत्री का फूलों के माला से अभिनंदन किया.
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
लोक सेवा के तहत 52 मामलों के लिए भी नहीं जाना होगा पंचायत से बाहर
प्रत्येक गांव में कृषि फीडर 31 दिसंबर, 2019 तक
अगले साल के अंत तक बदले जायेंगे जर्जर बिजली तार
शराब मामले में करें शिकायत, तीन घंटे में होगी कार्रवाई
बनेगा स्टेट हाइवे-88
कोसी में चार नदियों पर बनेंगे पुल
खगड़िया : बीपी मंडल सेतु के उद्घाटन के बाद सीएम ने कहा कि बदला घाट व फनगो हॉल्ट के बीच बह रही चार नदियाें-बागमती, कात्यायनी, कमला, कोसी पर चार पुलों का निर्माण कराया जायेगा.
