23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का हुआ शिलान्यास, मुख्यमंत्री ने कहा, पटना एयरपोर्ट से बढ़ायी जाये उड़ानों की संख्या

पटना/दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से बिहार की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि पटना, गया समेत राज्य के अन्य हवाई अड्डों का विस्तार किया जाये और वहां से उड़ानों की संख्या बढ़ायी जाये. मुख्यमंत्री सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव के शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित […]

पटना/दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से बिहार की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि पटना, गया समेत राज्य के अन्य हवाई अड्डों का विस्तार किया जाये और वहां से उड़ानों की संख्या बढ़ायी जाये. मुख्यमंत्री सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव के शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे.
दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का काम मई तक पूरा कर लिया जायेगा और जून में वहां से विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी. पहले चरण में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी. सीएम ने दरभंगा से जनकपुर, कोलकाता, रायपुर, भुवनेश्वर व रांची के लिए भी विमान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया. साथ ही रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत दरभंगा को शामिल करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया.
सीएम ने कहा कि बिहार में विकास का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग पटना एयरपोर्ट से हवाई सफर कर रहे हैं. पहले इस एयरपोर्ट से बमुश्किल एक या दो उड़ानें होती थीं, लेकिन आज यहां पर 48 से ज्यादा विमानों की लैंडिंग होने लगी है. पटना एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल के लिए राज्य सरकार ने एक्सचेंज ऑफर की औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर ली हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया और बिहटा में भी एयरपोर्ट के निर्माण से लोगों को आवागमन की सुविधा होगी. बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 108 एकड़ जमीन ट्रांसफर की जा चुकी है. बिहटा से पटना के लिए एलिवेटेड सड़क और फोरलेन का निर्माण होने जा रहा है. इससे बिहटा से 15-20 मिनट में लोग पटना पहुंच जायेंगे.
उन्होंने कहा कि गया एयरपोर्ट पर चार्टर्ड फ्लाइट से दूसरे देशों से लोग आ रहे हैं. वहां से भी उड़ानों की संख्या बढ़ायी जाएं और अन्य जगहों से भी कनेक्टिविटी बढ़ायी जाये. गया से लोकल सर्विस भी शुरू करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बिहार में बनने वाले जितने एयरपोर्ट हैं, वहां से अधिक-से-अधिक उड़ानों की शुरुआत होनी चाहिए.
अंधेरे का भूत भाग गया, अब लालटेन की जरूरत नहीं
सीएम ने कहा, घर-घर तक बिजली पहुंच रही है. अंधेरे का भूत भाग गया है. अब लालटेन की उपयोगिता भी खत्म हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्राचीन मिथिला की राजधानी नेपाल के जनकपुर में थी. ऐसे में दरभंगा से जनकपुर के लिए भी अगर कनेक्टिविटी हो जाये, तो बेहतर होगा.
राज्य सरकार दे रहा 121 करोड़ इसके लिए
सीएम ने कहा कि दरभंगा एयरफोर्स की जमीन पर इस एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए राज्य ने 121.43 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. बदले में एयरफोर्स को दूसरी जगह राज्य सरकार जमीन दे रही है, जिसका डीएम के स्तर से चयन किया जा रहा है. शिलान्यास होने के बाद मई, 2019 तक यहां अस्थायी भवन बनकर तैयार हो जायेगा और जून 2019 में सफर की शुरुआत भी हो जायेगी.
यहां से फिलहाल स्पाइसजेट की विमानें उड़ान भरेंगी. मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से दरभंगा के लिए हवाई सेवा शुरू होगी. उन्होंने कहा कि रायपुर में भी काफी संख्या में मिथिलावासी रहते हैं, वहां से भी दरभंगा के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जाये.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से मांग की कि कोलकाता, भुवनेश्वर, रांची से भी दरभंगा को जोड़ा जाये. समारोह को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने भी संबाेधित किया.
दरभंगा एयरपोर्ट का काम मई तक होगा पूरा, जून से विमान सेवा
सीएम ने कहा बिहार की बढ़ायी जाये एयर कनेक्टिविटी
दरभंगा से जनकपुर, रांची कोलकाता, रायपुर, भुवनेश्वर के लिए भी हो सीधी उड़ानें पूर्णिया एयरपोर्ट से भी जल्द हो शुरू हो कॉमर्शिलय उड़ानें गया से भी लोकल सर्विस शुरू करने की आवश्यकता बिहटा एयरपाेर्ट के िलए 108 एकड़ जमीन हो चुकी है ट्रांसफर विद्यापति के नाम पर होगा दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की ओर से हवाई अड्डे का नामकरण महाकवि विद्यापति के नाम करने के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यापति की रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं.
वह न केवल महान कवि थे, बल्कि तत्कालीन मिथिला के राजा के परामर्शी भी थे और इसके अतिरिक्त समाज सुधारक थे. बेमेल विवाह, नशामुक्ति आदि पर उन्होंने अनेक रचानाएं कीं. उनके नाम पर इस हवाई अड्डे का नामकरण स्वागतयोग्य है. दो से चार दिनों में टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू होगा. अभी से टर्मिनल का नामकरण विद्यापति के नाम पर कर दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें