मोकामा : राजगीर जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस घोसवरी थाने के लठिया मोड़ एनएच -82 पर पलट गयी. इस हादसे में बस में सवार 24 तीर्थयात्री घायल हो गये. यह हादसा गुरुवार की सुबह तकरीबन आठ बजे हुआ. मधुबनी जिले के हरलाखी से बस बुधवार की रात्रि के 10 बजे रवाना हुई थी. बताया जा रहा है कि बस के सामने अचानक एक हाईवा आ गया. इससे बस चालक का संतुलन बिगड़ गया. बस सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गयी. इस हादसे के बाद तीर्थ यात्रियों के बीच चीख- पुकार मच गयी. इधर, हाईवा और बस के चालक मौके से फरार
Advertisement
हरलाखी से राजगीर जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 24 घायल
मोकामा : राजगीर जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस घोसवरी थाने के लठिया मोड़ एनएच -82 पर पलट गयी. इस हादसे में बस में सवार 24 तीर्थयात्री घायल हो गये. यह हादसा गुरुवार की सुबह तकरीबन आठ बजे हुआ. मधुबनी जिले के हरलाखी से बस बुधवार की रात्रि के 10 बजे रवाना हुई थी. […]
हरलाखी से राजगीर
हो गये. हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोगों ने बस के शीशे को तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला. बाद में पहुंची सरमेरा और घोसवरी थानों की पुलिस भी राहत व बचाव कार्य में जुटी.
इस हादसे के बाद तीर्थयात्री अपने गांव बैरंग लौट गये. रेफरल अस्पताल में उपचार के बाद घायल यात्रियों को भी छुट्टी दी गयी. स्थानीय प्रशासन ने सहयोग कर मधुबनी जाने के लिए यात्रियों को हथिदह स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ाया गया.
घायलों में अधिकतर महिला यात्री
घायलों में अधिकतर महिला यात्री शामिल हैं. बस में महिला व बच्चे समेत 55 तीर्थ यात्री सवार थे. घायलों में पटली देवी (60 वर्ष, पति गनौर साह), जीवछी देवी (55 वर्ष, पति रतन सिंह), राधिका देवी (65 वर्ष ,पति शुभकांत झा), भवानी देवी (60 वर्ष, पति सदानंद झा), श्याम देवी (70 वर्ष, पति देव शंकर), रतन सिंह (66 वर्ष, पिता स्व हनुमत सिंह), नंदकुमारी देवी (60 वर्ष ,पति स्व हरिनारायण झा), दिनेश झा (58 वर्ष, पिता स्व तेज नारायण), धानो देवी (40 वर्ष, पति हरिशंकर साह), हरिशंकर साह (45 वर्ष ,पिता स्व सियाराम साह)
घायलों में अधिकतर
व अन्य शामिल हैं. इनमें रतन सिंह और धानो देवी को पीएचसीएच रेफर किया गया है. बस में सवार पांच बच्चों को मामूली चोटें आयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement