डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
लेटेस्ट वीडियो
जिला स्तरीय टीएलएम 2.0 मेला में 10 टीचिंग लर्निंग मटेरियल का चयन

जिला स्तरीय टीएलएम 2.0 मेला में विभिन्न प्रखंडों से 10 टीचिंग लर्निंग मटेरियल का चयन किया गया. अब इसका प्रदर्शन राज्य स्तरीय मेला में किया जाएगा.

ऑडियो सुनें
दरभंगा. जिला स्तरीय टीएलएम 2.0 मेला में विभिन्न प्रखंडों से 10 टीचिंग लर्निंग मटेरियल का चयन किया गया. अब इसका प्रदर्शन राज्य स्तरीय मेला में किया जाएगा. सफी मुस्लिम हाइस्कूल में आयोजित मेला का उद्घाटन डीइओ केएन सदा, डीपीओ जमाल मुस्तफा, डायट प्राचार्य डॉ संजय चौधरी एवं गुणवत्ता शिक्षा के संभाग प्रभारी रंजन कुमार ने किया. टीएलएम मेला प्रभारी रंजन कुमार के मुताबिक जिला स्तरीय इस मेला में बहेड़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय बारा की शिक्षिका नैना कुमारी का स्टोरी टेलिंग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलीपुर उर्दू के इम्तियाज आलम का जुमला बनाना, मनीगाछी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय पठान कबई की शिक्षिका सकुरा नाज, केवटी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बनवारी पट्टी की शिक्षिका आरजू कुमारी का गणित में कोण के प्रकार, आओ खेले सीखे गणित विषय में एनपीएस बांसवाड़ा हरिजन टोल हनुमाननगर की खालीदा नाज, सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला की सोनाली प्रिया एवं प्राथमिक विद्यालय फूलहारा सिंहवाड़ा की अनु विभा को पर्यावरण विषय के लिए चयन किया गया है. सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोल अदलपुर की शिक्षिका ज्योति का अंग्रेजी विषय में स्टोरी एवं केवटी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधिया की शिक्षिका पिंकी कुमारी का हिंदी विषय के लिए वर्णमाला शब्द भंडार एवं स्वर तथा मध्य विद्यालय सुसारी बहेड़ी की शिक्षिका अलका कुमारी का हिंदी विषय में आओ शब्द बनाए का टीचिंग लर्निंग मटेरियल उत्कृष्ट पाया गया. इसका चयन जिला स्तर पर किया गया.
- Tags
- Darbhanga News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए