12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Fraud: आरा में बिजली बिल अपग्रेड करने के नाम पर 19.90 लाख ठगे, साइबर टीम ने वापस कराया 14.90 लाख

Cyber Fraud: बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मगर, अब बिहार पुलिस ने उनको सबक सीखाने के लिए कमर कस ली है. सूबे के लगभग सभी जिलों में अब साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए थाने की स्थापना की गयी है.

Cyber Fraud: बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मगर, अब बिहार पुलिस ने उनको सबक सीखाने के लिए कमर कस ली है. सूबे के लगभग सभी जिलों में अब साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए थाने की स्थापना की गयी है. बताया जा रहा है कि छह माह पहले नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर स्थित गणेशपुरी मुहल्ला निवासी रिटायर्ड नेवी सैनिक से हुए 19 लाख 90 हजार रुपये हुए धोखाधड़ी के मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव के द्वारा गठित साइबर टीम ने अधिकांश रुपये रिकावरी करा कर वापस पीड़ित के खाते में भेजवाने का कार्य शुरू कर दिया है. शेष रुपये की रिकावरी के लिए पुलिस की टीम प्रयासरत है. पीड़ित से ठगे गए बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर 19 लाख 90 हजार रुपये में से साइबर टीम ने 14 लाख 90 हजार रुपये रिकवरी करा दिया है.

एसपी ने बताया कि भूतपूर्व नेवी के सैनिक मनोज कुमार शर्मा से बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर ओटीपी पूछ कर 19 लाख 90 हजार रुपये धोखा कर के उनके खाते से निकाल लिया गया था. इस दौरान वादी ने पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद साइबर थाना सीसीएसएमयू ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी शिकायत साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करायी और रकम होल्ड करा दी गयी. पुलिस की तत्परता से वादी के एकाउंट में कुल 14 लाख 90 हजार रुपये रिकावरी कर ली गयी, जो एक बड़ी उपलब्धी है. एसपी ने बताया कि जल्द ही यह रकम पीड़ित को उपलब्ध करा दी जायेगी.

Also Read: बिहार: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नवजात बच्चा चोरी, मां का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस CCTV की कर रही जांच

राजधानी पटना समेत नालंदा, दरभंगा, सीवान और मुंगेर सहित 44 साइबर थाने की स्थापना की गयी है. पटना में नया साइबर थाना बेली रोड पर ललित भवन के पास पुरानी FSL बिल्डिंग में खोला गया है. इस थाने में पहली डीएसपी अनुराधा सिंह होंगी. इसके साथ ही, हर थाने में चार इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर, तीन कांस्टेबल, एक प्रोग्रामर और तीन डेटा ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel