22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्राइम इन बिहार-2019 : गंभीर अपराध में पटना जिला टाप, शिवहर सबसे निचले पायदान पर

राज्य में आपराधिक मामलों को लेकर मंगलवार को क्राइम इन बिहार-2019 का डीजीपी एसके सिंघल ने क्राइम इ-पब्लिकेशन जारी किया.

पटना : राज्य में पिछले साल हुए गंभीर अपराध में पटना जिला टाप पर रहा है, जबकि शिवहर सबसे कम निचले पायदान पर है. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गया और सारण अधिक अपराध वाले जिले हैं.

राज्य में आपराधिक मामलों को लेकर मंगलवार को क्राइम इन बिहार-2019 का डीजीपी एसके सिंघल ने क्राइम इ-पब्लिकेशन जारी किया. राज्य अपराध ब्यूरो की ओर से तैयार की गयी क्राइम इन बिहार-2019 में राज्य में हुए आपराधिक घटनाओं व पुलिस कार्रवाई को लेकर एक रिकॉर्ड है.

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019 के दौरान सभी तरह के गंभीर क्राइम के मामलों को लेकर पटना जिला टॉप पर रहा है. यहां एक वर्ष में 24,008 मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि संज्ञेय अपराध के मामले में शिवहर जिला सबसे नीचे है.

यहां एक साल में संज्ञेय अपराध को लेकर सिर्फ 820 मामले दर्ज किये गये हैं. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में 11,328, पूर्वी चंपारण में 10443, सारण में 9912 और गया में 8284 गंभीर अपराध के मामले दर्ज किये गये हैं.

वहीं गंभीर अपराधों की कम संख्या के मामलों में शिवहर के अलावा नवगछिया (पुलिस जिला) में 1673, लखीसराय में 1896, किशनगंज में 1865, जहानाबाद में 2567, कैमूर में 2570 और जमुई में 2893 मामले दर्ज किये गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel