28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिखा लॉकडाउन का असर, पटना जिले में 967 नये मरीज, एक्टिव केस भी आया 10 हजार से नीचे

जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में धीरे-धीरे कमी आ रही है. शुक्रवार को जिले में 967 नये मरीज मिले. इससे पहले बुधवार को भी 977 मरीज मिले थे. हालांकि, गुरुवार को यह आंकड़ा एक हजार से ऊपर चला गया था. करीब 24 दिन बाद मरीजों की संख्या में इतनी कमी आयी है.

पटना. जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में धीरे-धीरे कमी आ रही है. शुक्रवार को जिले में 967 नये मरीज मिले. इससे पहले बुधवार को भी 977 मरीज मिले थे. हालांकि, गुरुवार को यह आंकड़ा एक हजार से ऊपर चला गया था. करीब 24 दिन बाद मरीजों की संख्या में इतनी कमी आयी है.

इससे पहले लगातार संक्रमितों का ग्राफ एक हजार से 1500 के ऊपर रहा है. कुछ दिन तक तो जिले में तीन-तीन हजार मरीज एक दिन में मिल रहे थे. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि मरीजों की संख्या में भले ही कमी आ आ रही है, पर चौकन्ना रहने की जरूरत है.

लापरवाही से संक्रमण बढ़ सकता है. बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं. वहीं, वायरस को मात देने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 1262 मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि अस्पतालों में अब भी बड़ी संख्या में मरीज वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और आइसीयू में जिंदगी के लिए मौत से लड रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर मरीजों के पहुंचने का क्रम जारी है. हालात, अभी सामान्य नहीं हुए हैं. इसमें कम से कम ढाई माह का समय लग सकता है.

10,000 से नीचे हुए एक्टिव केस

पटना सदर प्रखंड में कोरोना के एक्टिव केस दस हजार से नीचे चले गये हैं. करीब 15 दिनों के बाद एक्टिव केस का आंकड़ा दस हजार के नीचे आया है. 30 अप्रैल को पटना सदर प्रखंड में कोरोना के एक्टिव केस 9716 थे. इसके बाद से केस लगातार बढ़ते गये और 17 हजार से अधिक हो गये. लेकिन, एक बार फिर से कोरोना के एक्टिव केस घटने शुरू हो गये हैं. शुक्रवार को पटना सदर प्रखंड में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9956 हो गयी. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी घट कर 14270 हो गयी है.

फुलवारी-संपतचक सहित कुछ प्रखंडों में बढ़े हैं मरीज

हालांकि, कुछ प्रखंडों में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस में इजाफा हुआ है. फुलवारीशरीफ प्रखंड में एक्टिव केसों की संख्या 972 हो गयी है, जबकि गुरुवार को 871 थी. संपतचक प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 374 थी, जो बढ़ कर 584 हो गयी है.

इस प्रखंड में एक दिन में 210 एक्टिव केस बढ़ गये. पूरे जिले के सभी प्रखंडों में सबसे अधिक एक्टिव केसों में संपतचक प्रखंड में वृद्धि हुई है. खास बात यह है कि दस प्रखंडों में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 100 से कम हो गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें