23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : पटना एम्स में कोरोना से तीन लोगों की मौत, 27 लोगों को मिली छुट्टी

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : कोरोना संक्रमण के मामलों में बिहार रोज नया रिकार्ड दर्ज कर रहा है. पिछले 48 घंटों में राज्य में रिकॉर्ड 1742 नये मामले सामने आये हैं. बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 23 हजार को पार कर गयी है. शुक्रवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में नये संक्रमण के मामले में यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है.

लाइव अपडेट

एम्स में कोरोना से तीन लोगों की मौत, 27 लोगों को मिली छुट्टी

पटना एम्स में शनिवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि नये मरीजों में 51 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में सारण में 62 साल के वृद्ध, मुजफ्फरपुर के 75 साल के वृद्ध सीवान के 57 साल के अधेड़ की कोरोना से मौत हो गयी है. साथ ही शेखपुरा पटना के एजी कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की मौत भी हुई है, जिनके शव को कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं, शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 51 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिनमें पटना के 18 व्यक्ति शामिल हैं. वहीं, एम्स में 27 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

कोविड अस्पतालों में पांच आइपीएस की तैनाती

कोरोना के इलाज से संबंधित जरूरी व्यवस्था, देखरेख और सहयोग के लिए कोविड-19 के अस्पतालों में आइपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. यह अधिकारी वहां की व्यवस्थाओं के साथ-साथ मॉनीटरिंग की भी जिम्मेदारी निभायेंगे. पटना स्थित एम्स, एनएमसीएच और पीएमसीएच पटना में हिमांशु, अवधेश दीक्षित, शुभम आर्य को तैनात किया गया है. रौशन कुमार को एएनएमसीएच गया तथा भरत सोनी को जेएलएनएमसीएच भागलपुर में प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी 2019 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं.

बेटा-बहू और भांजे के साथ अब नौतन विधायक हुए कोरोना संक्रमित

पश्चिम चंपारण जिले में कोरोना की रफ्तार अब भी कम नही पड़ रही है. शनिवार को आयी रिपोर्ट में जिले में 43 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. नये कोरोना संक्रमितों में नौतन के विधायक नारायण प्रसाद उनके पुत्र, पुत्रवधू, भांजा भी शामिल हो गये हैं. आज आयी कोरोना जांच रिपोर्ट के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़ कर 777 हो गयी है. बता दें कि चार दिन पूर्व लौरिया विधायक विनय बिहारी भी संक्रमित हुए थे. उनकी पत्नी भी संक्रमित मिली हैं. जबकि, दो दिन पूर्व पत्नी, मां और साले के साथ स्थानीय सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल में भी संक्रमण की पहचान हुई है.

बेगूसराय के डीएम उतरे सड़क पर

बेगूसराय : जिला मुख्यालय में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा खुद सड़क पर उतरे हैं. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के साथ शनिवार दोपहर को उन्होंने संयुक्त रूप से लॉकडाउन संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु जिला मुख्यालय के विभिन्न सार्वजानिक स्थलों एवं मुख्य बाजार का निरीक्षण किया गया.

रेलवे के 17 कोच में बने आइसोलेशन वार्ड

दरभंगा और पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी रेलवे ने अपने कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाने की पहल की है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में 17 कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाया है.

मास्क नहीं पहनने वाले 6,733 व्यक्तियों से वूसला गया 3 लाख जुर्माना

पटना : अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मास्क न पहनने पर भी कार्रवाई की गयी है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 6,733 व्यक्तियों से 03 लाख 36 हजार 650 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 43,999 व्यक्तियों से 21 लाख 99 हजार 950 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविङ-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे है.

पिछले 24 घंटे में 1,582 वाहन जब्त

पटना : अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,582 वाहन जब्त किये गये हैं और 35 लाख 35 हजार 200 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. पिछले 24 घंटे में कोई कांड दर्ज नही किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हुई है. इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 08 कांड दर्ज किये गये हैं और 05 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 11,505 वाहन जब्त किये गये हैं और 02 करोड़ 93 लाख 75 हजार 615 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.

बेतिया जिला मुख्यालय बना हॉट स्पॉट

बेतिया : जिला मुख्यालय कोरोना का हॉट स्पॉट बना. कोविड-19 को लेकर जिला मुख्यालय हॉट स्पॉट बन गया है. सबसे ज्यादा 178 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जबकि बगहा-2 प्रखंड दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. कुल कोरोना पॉजिटिव 71 लोग हो गये हैं. तीसरे स्थान पर लौरिया प्रखंड है, यहां कुल 64 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. योगापट्टी प्रखंड में अब तक कुल 54 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई 10,273 सैंपल्स की जांच

पटना : स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 14,997 लोग कोविङ-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 64.36 प्रतिशत है. दिनांक 16 जुलाई के अब तक कोविङ-19 के 901 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 15 जुलाई एवं पूर्व के 801कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 8.129 एक्टिव मरीज हैं. सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,273 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब तक किये गये कुल जांच की संख्या 3,57.730 है.

सार्वजनिक स्थानों में किया गया सेनिटाइज

जहानाबाद : जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के नेतृत्व में जिले के विभिन्न वार्डों, शहरी क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थानों में सेनिटाइज किया गया.

पटना शहर के 25 केंद्रों पर शुरु हुई कोरोना जांच

पटना : बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी पटना के उन 25 केंद्रों की सूची जारी कर दी है, जहां शनिवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रारंभ किया गया है. पटना शहरी क्षेत्र अंतर्गत नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की जांच सरकार की ओर से यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.

महज पांच दिनों में दोगुने हुए कोरोना के मामले

बेतिया : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होते जा रही है. पिछले पांच दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो गये हैं. ताजा रिपोर्ट में 100 और संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इन कोरोना संक्रमितों में भाजपा विधायक विनय बिहारी की पत्नी जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष भी शामिल हैं. उनका कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल वह होम कोरेंटिन में हैं. विधायक तीन दिन पूर्व पॉजिटिव मिले थे.

लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए विशेष टीम का गठन

पटना : लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा. इसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी संबंधित इलाके के एसडीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष को दी गयी है. साथ ही डीएम को प्रखंड व थाना स्तर पर माइकिंग कराने व लॉकडाउन के संबंध में जानकारी देने को कहा गया है. यह निर्देश पटना के प्रमंडलीय आयुक्त एसके अग्रवाल ने दिया है. उन्होंने शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, प्रमंडल के सभी डीएम, एसपी व एसडीपीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिया.

पीएमसीएच के एचओडी समेत 64 पॉजिटिव

पटना : पीएमसीएच में कोरोना अब अपने पांव पसार चुका है. शुक्रवार को यहां से कई पाॅजिटिव सामने आये जिसमें से पीएमसीएच के कर्मी भी शामिल हैं. यहां पिछले दिनों माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के एचओडी पाॅजिटिव पाये गये थे, उनकी करीब 15 दिन बाद जब शुक्रवार को दुबारा जांच हुई तो वे अब भी पॉजिटिव पाये गये हैं. अब कुछ दिनों बाद फिर उनकी जांच होगी. इसके साथ ही शुक्रवार को आरटीपीसीआर से 306 सैंपलों की जांच हुई जिसमें से 14 पॉजिटिव आये. शुक्रवार को 142 लोगों की एंटीजन जांच की गयी. इसमें से 50 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. ये सभी पटना के रहने वाले हैं.

कोरोना से हुई महिला मौत

पटना : पीएमसीएच में भर्ती एक 65 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गयी. उसकी मौत कोरोना से हुई है. जहानाबाद की रहने वाली इस मरीज को गुरुवार को यहां भर्ती कराया गया था. ट्रीटमेंट वार्ड में रखकर उसका इलाज हो रहा था और कोरोना जांच के लिए सैंपल गया हुआ था. परिजनों के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद भी समय पर मरीज को कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत इलाज नहीं मिला.

रविवार को आयेगी केंद्रीय टीम

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की समीक्षा करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम रविवार को पटना पहुंच रही है. टीम का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल करेंगे. टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ एसके सिंह, एम्स मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्चल शामिल हैं.

लखीसराय में 82 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

लखीसराय. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार अपना पांव फैलाता ही जा रहा है. जिससे पूरे जिलेवासी सहमे सहमे से नजर आ रहे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों, पुलिस विभाग, प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया है. सदर अस्पताल में कोरोना जांच में लगे दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही कुल 82 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. जिससे चारों ओर हड़कंप मच गया है.

कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में कोई साइड इफेक्ट नहीं

पटना : देसी कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिन' का ट्रायल शुरू हो गया है. तीन दिन पहले पटना एम्स में इसका ट्रायल शुरू हुआ. यहां एक महिला सहित कुल नौ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है. डोज देने के बाद उन्हें कुछ देर तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में सभी को रखा गया. फिर सबको घर भेज दिया गया. इसी कड़ी में शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक पीजीआइ में तीन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी. इस तरह जिन 12 लोगों पर अब तक ट्रायल हुआ, उन पर किसी पर साइड इफेक्ट नहीं देखने को नहीं मिला है.

10273 सैम्पल की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में 1742 नए संक्रमितों की पहचान हुई. इसमें से 16 जुलाई को 901 और 841 की 15 जुलाई या उससे पहले जांच की गई थी. नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हजार 300 हो गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 10273 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं अबतक कुल 14997 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा वर्तमान में COVID-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 8129 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.36 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें