10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : बिहार में कोरोना पॉजिटिव के 1109 नये केस, रिकवरी रेट 65.61 प्रतिशत

बिहार में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1076 की वृद्धि हुई है. पिछले दो दिनों में राज्य के 33 जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27455 हो गयी है. इधर कोरोना संक्रमित 17535 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 10118 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. राज्य में रिकवरी रेट 63.87 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 18 जुलाई को कुल 33 जिलों में 727 नये संक्रमित पाये गये हैं.

लाइव अपडेट

पटना में संक्रमितों की संख्या चार हजार से अधिक

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में मंगलवार को 1109 मामलों का इजाफा हुआ. पटना जिला ने मंगलवार को चार हजार से अधिक संक्रमितों वाला जिला बन गया है. कोरोना पॉजिटिवों में यह वृद्धि दो दिनों में हुई है. सोमवार को 431 नये मामले पाये गये तो रविवार को 678 नये मामले पाये गये हैं. सरकार द्वारा मंगलवार का नये संक्रमितों की रिपोर्ट जारी नहीं की गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 28,564 हो गयी है. उधर, कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 18,741 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. बिहार का रिकवरी रेट 65.61 प्रतिशत हो गयी है. अब तक कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 198 लोगों की मौत हो गयी है.

पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना के कुल 431 मामले

पटना : पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना के कुल 431 मामले दर्ज किये गये हैं. सरकार की ओर जारी सूचना के अनुसार 678 माले 19 जुलाई को दर्ज हुए थे. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28564 हो गयी है.

एनएमसीएच से 33 मरीज ठीक होकर घर लौटे

पटना : कोरोना से जंग जीतकर पिछले 24 घंटों में एनएमसीएच से 33 मरीज घर लौटे हैं. ठीक हुए मरीजों को अगले 14 दिनों तक होम कोरेंटिन रहने को कहा गया है.

सीतामढ़ी में कोरोना जाँच शुरू

सीतामढ़ी: पुपरी एवं बेलसंड अनुमंडल में भी कोरोना जाँच शुरू, जिले में कोरोना जाँच में और आई तेजी जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी संपर्क सूची, कंटेन्मेंट जोन, पुल टेस्टिंग,रैपिड टेस्ट आदि के द्वारा जाँच कार्य तेजी लायी जा रही है

कोविड-19 पर विशेष बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 पर विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ाने, माइल्ड एवं गंभीर लक्षण वाले रोगियों को प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया.

गांवों में भी मिलेगी एंटीजेन टेस्ट की सुविधा

पटना : अगले सात दिनों में ग्रामीण इलाकों में भी जांच के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीजेन टेस्ट की सुविधा मुहैया करा दी जायेगी. कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का ऑन डिमांड निःशुल्क एंटीजन टेस्टिंग की जायेगी. यह जानकारी सूचना सचिव अनुपम कुमार ने दी.

कोरोना अस्पतालों की निगरानी करेंगे प्रमंडलीय आयुक्त

पटना : राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण का तेजी से इलाज के लिए निर्धारित सभी कोरोना अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की निगरानी की जिम्मेवारी प्रमंडलीय आयुक्तों को सौंप दी है. प्रमंडलीय आयुक्त इन अस्पतालों में कोरोना की जांच और इसके मरीजों की उचित देखभाल व इलाज पर नजर रखेंगे.

होम कोरेंटिन संक्रमितों को राज्य सरकार देगी दवाओं का किट और दो मास्क

पटना . स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में होम कोरेंटिन के मरीजों को दवाओं का किट और दो मास्क देगी. दवाओं के किट में उसके सेवन के तरीकों की जानकारी भी एक पर्ची में लिख कर दी जायेगी जिससे संक्रमित उसके अनुसार दवा खा सकें. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इसका निर्देश दिया है. जिलों को निर्देश दिया गया है कि वह आशा कार्यकर्ताओं से एसिम्टोमेटिक (बिना लक्षण वाले) मरीजों की सूची तैयार करके सामग्री को समय पर उपलब्ध करा दे.

पिछले 24 घंटे में पटना में सर्वाधिक 193 मरीज मिले

पटना : पटना जिले में सर्वाधिक 193 , भागलपुर में 64 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा अररिया में तीन, अरवल में चार, औरंगाबाद में 32, बेगूसराय में 10, भोजपुर में 50, बक्सर में 24, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में एक, गया में 28, गोपालगंज में 10, जहानाबाद में दो, कैमूर में दो, खगड़िया में 12, किशनगंज में 13, लखीसराय में 22, मधेपुरा में नौ, मुंगेर में 10, मुजफ्फरपुर में चार, नालंदा में 18, नवादा में 13, पूर्णिया में 32, रोहतास में 56, सहरसा में पांच, समस्तीपुर में 51, सारण में 31, शेखपुरा में 20, शिवहर में चार, सीतामढ़ी में एक, सीवान में पांच, वैशाली में 19 और पश्चिम चंपारण में 14 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा नाडिया और हावड़ा के एक-एक सैंपल की जांच पटना में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें