11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Impact : जदयू के हर कार्यक्रम 15 मई तक टले, वर्चुअल माध्यम से नेताओं के बीच चलेगा संवाद

कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण जदयू ने आगामी सभी कार्यक्रमों को 15 मई तक के लिए टाल दिया है. उसके बाद की स्थिति के अनुसार पार्टी निर्णय लेगी.

पटना. कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण जदयू ने आगामी सभी कार्यक्रमों को 15 मई तक के लिए टाल दिया है. उसके बाद की स्थिति के अनुसार पार्टी निर्णय लेगी. पार्टी के प्रशिक्षण सहित कई संगठनात्मक कार्य प्रस्तावित थे. फिलहाल कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं के बीच संवाद का कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से चलता रहेगा.

पार्टी सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ताओं और नेताओं को हर स्तर पर प्रशिक्षित करने के लिए व्यापक रूप से योजना बनायी गयी थी. इसके साथ ही केवल बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी संगठन को मजबूत करने की दिशा में तैयारी की जा रही थी.

कोरोना संक्रमण की वजह से सभी कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक प्रकोष्ठ को मजबूत करने के साथ ही जदयू अब बूथ स्तर तक महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर काम कर रहा था.

महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने का मूल मकसद स्थानीय स्तर पर हर घर में पहुंच बनाना था. इसको लेकर भी पार्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही थी. अब आने वाले समय में इस पर व्यापक रूप से पार्टी काम करेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें