29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दो राष्ट्रीय राजमार्गों का टू लेन निर्माण अगले साल होगा पूरा, उत्तरी बिहार के लोगों को होगी सुविधा

रोसड़ा- शिवाजीनगर- बहेरी- दरभंगा एनएच 527 इ पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का 46 किमी लंबाई और चकिया- बैरगिनिया एनएच 227 एफ पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का 36 किमी लंबाई में अगले साल निर्माण पूरा होने की संभावना है.

पटना. बिहार में बेहतर आवागमन के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में रोसड़ा- शिवाजीनगर- बहेरी- दरभंगा एनएच 527 इ पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का 46 किमी लंबाई और चकिया- बैरगिनिया एनएच 227 एफ पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का 36 किमी लंबाई में अगले साल निर्माण पूरा होने की संभावना है. इन दोनों सड़कों के बनने से उत्तरी बिहार में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी. इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.

उत्तर और दक्षिण बिहार का आवागमन होगा सुलभ

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोसड़ा- शिवाजीनगर- बहेरी- दरभंगा के निर्माण की अनुमानित लागत करीब 495 करोड़ रुपये है. इस सड़क का निर्माण 46 किमी लंबाई में होना है. इसमें जमीन अधिग्रहण का मुआवजा रैयतों को दिया जा रहा है. यह सड़क रोसड़ा को आमस दरभंगा एक्स्प्रेस वे पथ से जोड़ेगी. इसके निर्माण से एक ओर दरभंगा से रोसड़ा जाना सुगम हो जायेगा, तो वहीं दूसरी ओर इसके निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार का आवागमन और अधिक सुलभ हो जायेगा.

एनएच 227 एफ चकिया- बैरगिनिया

एनएच 227 एफ चकिया- बैरगिनिया पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन के निर्माण की अनुमानित लागत करीब 610.78 करोड़ रुपये है. इस सड़क का निर्माण 36 किमी लंबाई में होना है. इस सड़क के बन जाने से बैरगनिया से होकर नेपाल सीमा तक आने-जाने में लोगों को काफी आसानी होगी. यह सड़क मूल रूप से उत्तर बिहार के सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण जिलों को एक दूसरे से जोड़ेगी.

Also Read: बिहार के 13 जिलों में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 430 किमी लंबाई में नौ स्टेट हाईवे होगी चौड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें