22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 का हुआ आगाज, CM Nitish Kumar ने किया उद्घाटन

48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 का आगाज हो गया है. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री मौजूद रहे.

पटना. राजधानी में आज से 48वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप शुरू (48th National Junior Girls Kabaddi Championship) हो गई है. इसे पाटलिपुत्रा खेल परिसर में आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.

गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप आज से आगाज

पटना के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 48 वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप का आज से आगाज हो गया है. कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 1 सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक होगा. इसके उद्घाटन समारोह में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. इसके अलावा समारोह में खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मंत्री आलोक मेहता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

खेल का मैं प्रशंसक रहा हूं- तेजस्वी यादव

इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में प्रतियोगिता होती रहे, मुझे अच्छा लगता है. मै खुद खिलाड़ी हूं. इस तरह के कार्यक्रम में जाने का मौका नहीं छोड़ता हूं. बिहार का खिलाड़ी बिहार से बाहर जाकर खेले मेरी ये इच्छा है. राज्य सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सहायता करने का भी काम सरकार कर रही है. आज के समय में अच्छा खेलने वाले ऊंचा नाम कमाते हैं. जो खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें बिहार सरकार खेल किट देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें