10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटनावासी ले सकेंगे आज से अहमदाबाद के रिवर फ्रंट और मुंबई के मरीन ड्राइव का मजा,सीएम करेंगे उद्धाटन

लोकार्पण के बाद राजधानीवासी अहमदाबाद के रिवर फ्रंट और मुंबई के मरीन ड्राइव का मजा ले पाएंगे. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट अटल पथ फेज-2 और मीठापुर आरओबी पर भी आज से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजधानी के मीठापुर रेलवे ऊपरी पुल (अटल फेज-2) और जेपी गंगा पथ का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के बाद राजधानीवासी अहमदाबाद के रिवर फ्रंट और मुंबई के मरीन ड्राइव का मजा ले पाएंगे. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट अटल पथ फेज-2 और मीठापुर आरओबी पर भी आज से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे. इन सड़कों पर आवागमन शुरू होने से पटना सहित उत्तर बिहार आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.

3,381 करोड़ की योजना  का पहला फेज हुआ पूरा

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि करीब 3,381 करोड़ की योजना है, इसका पहला फेज पूरा हो गया है.जेपी गंगा पथ से जेपी सेतु पथ का कनेक्शन हो रहा है और अटल सेतु से जेपी गंगा पथ का कनेक्शन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जेपी पथ न सिर्फ पटना के लोगों के लिए बल्कि उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण सड़क होगी.गंगा पथ पर 8 जगहों पर संपर्क पथ का निर्माण किया गया है.जेपी गंगा पथ के पहले चरण में दीघा से एएन सिन्हा संस्थान होते हुए पीएमसीएच तक का काम पूरा हो चुका है. इसका फायदा पीएमसीएच आने-जाने वालों मरीजों को भी मिलेगा.

गंगा पथ से कुछ ही मिनटों में बेली रोड और आर ब्लॉक जाया जा सकता

इसके बनने से गंगा पथ से कुछ ही मिनटों में बेली रोड और आर ब्लॉक तक जाया जा सकता है.आर ब्लॉक और बेली रोड से अटल पथ होते हुए दीघा से पीएमसीएच तक बने इस रोड की लंबाई 7.4 किलोमीटर है. सीएम के साथ उद्घाटन के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी साथ रहेंगे. जेपी गंगा पथ जिसे पहले गंगा एक्सप्रेसवे के नाम से जाना जाता था, पटना की आठ सड़कों से जुड़ेगा. इससे अशोक राजपथ से वाहनों का भार कम होगा.

आज से ही इस पर सरपट दौड़ने लगेंगे वाहन

आज से ही इस पर सरपट वाहन दौड़ने लगेंगे. इस रास्ते से दीघा से पीएमसीएच महज पांच मिनट में पहुंचा जा सकेगा. साथ ही गांधी मैदान से पीएनसीएच पहुंचना भी आसान हो जाएगा, इसके लिए अशोक राजफथ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस प्रोजेक्ट को 2013 में शुरू किया गया था और कुल लागत 3831 करोड़ रुपए है. इसके अलावा सीएम अटल पथ फेज-2 और मीठापुर एलिवेटेड रोड का भी उद्घाटन करेंगे. इससे पुनपुन जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा होगी. उन्हें रेलवे क्रॉसिंग को पार करके नहीं जाना पड़ेगा. पांच साल बाद इस पर वाहन फर्राटा भरते दिखेंगे. एलिवेटेड रोड बनने से मीठापुर सब्जी मंडी में भी लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें