19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, पड़ोसी पर लगा हत्या का आरोप, दे रहा था बच्चे की हत्या की धमकी

मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पट्टी स्थित एनएच-28 के पास सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्र युवराज (12) की दर्दनाक मौत हो गयी. वह जितेंद्र झा का इकलौता पुत्र था. घटना के समय वह घर से निकल कर भुईया बाबा की पूजा में शामिल होने जा रहा था.

बिहार: मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पट्टी स्थित एनएच-28 के पास सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्र युवराज (12) की दर्दनाक मौत हो गयी. वह जितेंद्र झा का इकलौता पुत्र था. घटना के समय वह घर से निकल कर भुईया बाबा की पूजा में शामिल होने जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गये, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. लोगों ने घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच जाम कर हंगामा भी किया. लेकिन, पुलिस टीम ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया.

सड़क पार कर पूजा देखने जा रहा था बच्चा 

स्थानीय सरपंच चंदन कुमार ने बताया कि मृतक युवराज घर का इकलौता चिराग था. उसका घर सड़क किनारे था. सड़क के दूसरी तरफ भुईया बाबा की पूजा हो रही थी. वह उसी में शामिल होने के लिए घर से निकला था. सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. अब यह जांच का विषय है कि जिस वाहन से ठोकर लगी थी, वह किसकी है. जब तक लोग पहुंचे वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन बच्चे को अस्पताल में ले गये, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पिता जितेंद्र कुमार झा तिलक मैदान रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में काम करते हैं.

Also Read: मुजफ्फरपुर में लड़के के लिए आपस में भिड़ीं दो लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे, एक का सिर फटा
पड़ोसी पर लगाया ठोकर मार कर हत्या का आरोप

मृतक के बाबा राम बालक झा का आरोप है कि उनका पड़ोसी से विवाद चल रहा है. तीन दिनों से पोता की हत्या करने की धमकी दे रहा है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि पड़ोसी द्वारा ही उसके पोते को गाड़ी से ठोकर मार कर हत्या की गयी है. इसके बाद जिस पड़ोसी पर आरोप लगा रहे थे, उसके परिवार के लोगों की मृतक के परिजन में भिड़ंत हो गयी. माहौल बिगड़ता देख सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र व दारोगा संवेदना स्नेही ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. परिजन जिस पड़ोसी पर आरोप लगा रहे थे, उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है. देर शाम तक पूछताछ जारी थी. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी है. परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. एक पड़ोसी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कड़ी सुरक्षा में हुआ बच्चे का अंतिम संस्कार

स्कूली छात्र की वाहन की ठोकर से मौत के बाद दिघरा पट्टी गांव में दो पक्षों में बढ़ते तनाव के बाद पुलिस टीम देर शाम तक कैंप कर रही थी. पोस्टमार्टम के बाद जब बच्चे का शव एसकेएमसीएच से पहुंचा, तो परिजनों में चीत्कार मच गयी. घर का इकलौता चिराग खोने के बाद परिजन बदहवास हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel