22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी होंगे रिटायर, क्या के के पाठक बनेंगें नए मुख्य सचिव?

बिहार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी अगले साल 2024 में रिटायर होने जा रहे हैं. उन्हें यदि सरकार एक्सटेंशन देती है तो आगे का कार्यकाल उनका जारी रहेगा. लेकिन अगर एक्सटेंशन नहीं मिलता है किसी और IAS को मुख्य सचिव बनाया जाएगा.

बिहार के 7 IAS अधिकारी वर्ष 2024 में रिटायर होने जाने जा रहे हैं. इनमें छह अभी बिहार में तैनात हैं और एक केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर हैं. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी 30 अप्रैल, 2024 को रिटायर हो रहे हैं. हालांकि सरकार उन्हें एक्सटेंशन दे सकती है. आमतौर पर अभी तक ही देखने को मिला है. मुख्य सचिव को सरकार एक्सटेंशन देती रही है. इससे पहले दीपक कुमार और त्रिपुरारी शरण दोनों को एक्सटेंशन दी गयी थी. आमिर सुबहानी को भी नीतीश सरकार एक्सटेंशन दे सकती है. लेकिन अगर उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया जाता है तो बिहार के लिए नए मुख्य सचिव की खोज की जाएगी. इनमें कुछ अधिकारियों के नाम संभावितों में हो सकती है जो सीनियर अफसर हैं.

ये IAS अधिकारी होंगे रिटायर.. 

1989 बैच के आइएएस अधिकारी और विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह जुलाई 2024, भूमि एवं राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त 2024 और खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मनुभाइ परिमार नवंबर 2024 में सेवानिवृत्त होंगे. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे 1989 बैच के सफाई कर्मचारियों के राष्ट्रीय आयोग के सचिव आरके खंडेलवाल मई 2024 में रिटायर्ड होंगे, जबकि बिहार प्रशासनिक सेवा से आइएएस बने लखीसराय के जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार जनवरी 2024 और नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत्त होंगे.

Also Read: कौन थे नदी में साइकिल चलाने वाले बिहार के सैदुल्लाह? दिमाग ऐसा कि अब्दुल कलाम ने भी माना था लोहा..
के के पाठक समेत ये अफसर हैं सीनियरिटी के मामले में आगे

अगले वर्ष अप्रैल में यदि मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एक्सटेंशन नहीं मिली तो नये मुख्य सचिव की भी तलाश होगी. सीनियरिटी के मामले में यदि देखें, तो कई अधिकारी आते हैं. इनमें जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव और 90 बैच के आइएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद जुलाई 2025,1990 बैच अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जनवरी 2028,1991बैच के स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, जुलाई 2027 और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ नवंबर 2025 में सेवानिवृत्त होंगे.

किस अधिकारी को बनाया जाता है मुख्य सचिव?

सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव और 1992 बैच के अधिकारी जुलाई 2028 में रिटायर्ड होंगे, जबकि वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर विभिन्न मंत्रालयों में सचिव के पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के वाले 1989 बैच के सुनील बर्थवाल,सुजाता चतुर्वेदी और अमृत लाल मीणा 2025 में सेवानिवृत्त होंगे. 1990 बैच के आइएएस संजय कुमार जून 2026, 1992 बैच के अरुणीश चावला जुलाई और चंचल कुमार जुलाई 2029 में सेवानिवृत्त होंगे. उन अधिकारियों में से ही मुख्य सचिव का चयन होता है, जिनकी सेवा अगले दो साल तक के लिए हो.

त्रिपुरारी शरण के बाद मुख्य सचिव बने आमिर सुबहानी

बता दें कि आमिर सुबहानी बिहार के ही निवासी हैं और यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद इन्हें होम कैडर मिला था. आमिर सुबहानी त्रिपुरारी शरण के बाद बिहार के मुख्य सचिव बने हैं. पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के आइएएस अधिकारी थे और बिहार के ही रहने वाले थे. उन्हें कोरोना संक्रमण वाले दौर में तत्कालीन मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन के बाद मुख्य सचिव बनाया गया था. सबसे सीनियर IAS होने की वजह से उन्हें इस पद पर रखा गया था. रिटायर होने के बाद सरकार ने उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया था. उनके बाद आमिर सुबहानी को बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया था. आमिर सुबहानी सिवान के रहने वाले हैं. आमिर सुबहानी कभी विवादों में नहीं रहे. तेज गति से काम करने के लिए उन्हें जाना जाता है. गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में वो नीतीश कुमार के कार्यकाल में लंबी अवधि तक रहे हैं. आमिर सुबहानी 1987 बैच के अधिकारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें