योगापट्टी : बहन के ननदोई के घर गये युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं.
Advertisement
पीट-पीट कर युवक की हत्या शव रख फरार हुए आरोपित दुस्साहस
योगापट्टी : बहन के ननदोई के घर गये युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. मामला नवलपुर थाने के ढ़ढवा-भवानीपुर गांव का है. युवक की हत्या के बाद आरोपी ने उसका शव दरवाजे तक पहुंचवा कर फरार हो गया है. मामले में परिजनों की […]
मामला नवलपुर थाने के ढ़ढवा-भवानीपुर गांव का है. युवक की हत्या के बाद आरोपी ने उसका शव दरवाजे तक पहुंचवा कर फरार हो गया है. मामले में परिजनों की ओर से मिले आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना क्षेत्र के ढ़ढवा भवानीपुर गांव के मुकेश पटेल (22) के बहन की शादी खलवा टोला के विंध्याचल के बेटे से हुई है. शादी के बाद से मुकेश का संपर्क इसकी बहन के ननदोई पिपरहिया गांव के दिनेश पटेल से हो गयी थी. दोनों की आपस में काफी बनती थी. इधर, बीते सोमवार को दिनेश पटेल ढ़ढवा भवानीपुर गांव मुकेश के घर आया था. जहां से वह मुकेश को अपने साथ लेकर गया था. मुकेश के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद से मुकेश की हत्या कर दी गयी.
इसकी जानकारी उन्हें तब पता लगी कि जब मंगलवार को मुकेश के बहन का ससुर विंध्याचल मुकेश का शव लेकर उसके घर ढढवा भवानीपुर पहुंचा. परिजन जब तक उससे मौत के बारे में पूछताछ करते तब तक वहां से चला गया. परिजनों के अनुसार, मुकेश के गर्दन, सीना, हाथ, सर व चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मुकेश की मां कृष्णावती देवी ने थाने पर आवेदन देकर दिनेश पटेल, बहन के ससुर विंध्याचल समेत तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगायी थी. साथ ही 20 हजार रुपये भी, जो मुकेश ने सोमवार को ही बैंक से निकाले थे. वह भी लूटने का आरोप लगायी है. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट को लेकर हत्या का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
सोमवार को घर से बुला कर रिश्तेदार ले
गया था अपने घर पीपरहिया
युवक के घर शव रख हुए फरार, शरीर पर पाये गये हैं गंभीर जख्म के निशान
युवक की मां ने 20 हजार रुपये लूटने व
हत्या करने का लगाया आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement