बेतिया : किला मुहल्ले के शुभम ज्वेलर्स के दुकानदार ईश्वर लाल प्रसाद को युवक ने चाकू गोद कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे हमलावर युवक को दुकानदार व उसके परिजनों ने पकड़ कर चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया.
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर स्वर्ण व्यवसायी को चाकू से गोदा
बेतिया : किला मुहल्ले के शुभम ज्वेलर्स के दुकानदार ईश्वर लाल प्रसाद को युवक ने चाकू गोद कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे हमलावर युवक को दुकानदार व उसके परिजनों ने पकड़ कर चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे की है. […]
घटना गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे की है. जख्मी दुकानदार ईश्वर लाल प्रसाद को परिजनों ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भरती कराया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. वहीं कथित हमलावर मिस्कार टोली निवासी मो इमरान को स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में अस्पताल में भरती कराया. उसकी भी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. घटना की
रंगदारी नहीं देने
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि ईश्वर लाल प्रसाद व मो इमरान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, मो इमरान ईश्वरलाल की दुकान में आया. दुकान का शटर आधा गिरा दिया और ईश्वर के पेट में चाकू गोद दी. ईश्वर ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया है कि इमरान ने तीन दिन पहले उससे तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी.
वहीं इमरान ने बताया कि वह पूर्व में खरीदी गयी चांदी की चेन बेचने के लिए दुकान में आया था. चेन को उसने बंधक रखा था. चेन को घटिया क्वालिटी का बताया और चेन दुकानदार से खरीदने के लिए दबाव बनाने लगा. इसी बीच ईश्वर व उसके परिजनों ने उसके पैर में चाकू गोद दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement