10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुरने लगे मुरलीभरहवा के दिन, डीएम ने लिया जायजा

गौनाहा : बापू को चंपारण लाने वाले राजकुमार शुक्ल से जुड़े गौनाहा प्रखंड के मुरली भरहवा गांव के दिन बहुरने लगे हैं. यहां के ग्रामीण प्रशासनिक पदाधिकारियों के देखरेख में जारी विकास कार्य से खासे उत्साहित हैं. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन के पदाधिकारी रोज इस गांव का दौरा कर रहे हैं और हो […]

गौनाहा : बापू को चंपारण लाने वाले राजकुमार शुक्ल से जुड़े गौनाहा प्रखंड के मुरली भरहवा गांव के दिन बहुरने लगे हैं. यहां के ग्रामीण प्रशासनिक पदाधिकारियों के देखरेख में जारी विकास कार्य से खासे उत्साहित हैं.

सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन के पदाधिकारी रोज इस गांव का दौरा कर रहे हैं और हो रहे यहां के विकास कार्य से पूरा गांव चमक उठा है. मंगलवार को यहां डीएम लोकेश कुमार सिंह पहुंचे और इस गांव में बीडीओ नीलम समीर के देखरेख में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान डीएम ने कई ग्रामीण पुरुष और महिलाओं से भी बातचीत किया और विकास कार्यों का हाल जाना. ज्ञात हो कि बीडीओ ने बताया कि सीएम ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना से हर घर नल और जल का कार्य प्रगति पर है. इसी तरह पूरे गांव की स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है.
पंडई नदी के तट पर अवस्थित सीएम के कार्यक्रम के मंच के समीपवर्ती इलाके में विकास कार्य जोरों पर है. हर घर शौचालय का भी निरीक्षण डीएम समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भ्रमण कर लिया. साथ ही ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए स्थानीय बीडीओ और सीओ को इनके समाधान का निर्देश दिये गये. इस क्रम में विभिन्न संचालित योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर डीएम ने विकास कार्यों की जानकारी ली.
मुरली भरहवा गांव भी इतिहास की एक कड़ी बनने जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार यहां पहुंचकर इस पार्क का शुभारंभ करेंगे. इसके मद्देनजर सारी तैयारी जोर-शोर से आरंभ है. पदाधिकारियों ने बताया कि इस पार्क में बापू की स्मृति से जुड़े तमाम तथ्यों और स्थलों के नाम समेटे जायेंगे. इससे ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक है. कई ग्रामीणों ने बताया कि आने वाले दिनों में मूरली भरहवा भी विश्व पर्यटन के नक्शे से जुड़ जायेगा और यहां प्रतिवर्ष आयोजनों का सिलसिला चलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें