23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीप-ट्रैक्टर की टक्कर चालक समेत दो मरे

श्रीनगर (प. चंपारण) : श्रीनगर थाने के भवानीपुर से शिकारपुर के सियरही गांव जा रही बरातियों से भरी जीप ट्रैक्टर से टकरा गयी. इसमें जीप चालक सह गाड़ी मालिक नंदकिशोर पासवान व जीप में सवार सुकट राम (15) की मौत हो गयी है. कई बरातियों के घायल होने की सूचना है. दुर्घटना सोमवार की देर […]

श्रीनगर (प. चंपारण) : श्रीनगर थाने के भवानीपुर से शिकारपुर के सियरही गांव जा रही बरातियों से भरी जीप ट्रैक्टर से टकरा गयी. इसमें जीप चालक सह गाड़ी मालिक नंदकिशोर पासवान व जीप में सवार सुकट राम (15) की मौत हो गयी है. कई बरातियों के घायल होने की सूचना है. दुर्घटना सोमवार की देर शाम बेतिया-मैनाटांड़ रोड के घोघा चौक के समीप हुई.

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हाे गया. श्रीनगर थाना क्षेत्र के भवानीपुर के रहनेवाले दशई राम के पुत्र केदार राम की सोमवार को शादी थी. शाम के समय बरात शिकारपुर थाना क्षेत्र के सियरही गांव के लिए निकली. इसमें श्रीनगर के बगही बघंबरपुर के नंदकिशोर पासवान की जीप

जीप-ट्रैक्टर की…
बुक थी. बरातियों को लेकर नंदकिशोर पासवान सियरही गांव की ओर निकला. इस जीप में भवानीपुर गांव के सुदर्शन राम का पुत्र सुकट राम (15) भी सवार था. इधर, जीप अभी चनपटिया थाने के घोघा चौक के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गयी. इसमें नंदकिशोर पासवान व जीप में सवार सुकट राम समेत कई बराती घायल हो गये. नंदकिशोर व सुकट काे छोड़ अन्य बरातियों को हल्की चोटें आयी हैं. उधर, गोपालपुर पुलिस ने सड़क पर नंदकिशोर व सुकट को घायल पड़ा देख दोनों को बेतिया सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया. दोनों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी.
बेतिया-मैनाटांड़ रोड
के घोघा चौक के
समीप हुई दुर्घटना
श्रीनगर के भवानीपुर से शिकारपुर के सियरही जा रही थी बरात
मरनेवालों में जीपचालक सह गाड़ी मालिक भी शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें